होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

बिलासपुर में तेज आंधी : 132 केवी का बिजली टावर गिरने से 70 से ज्यादा गांवों में ब्लैकआउट...

बिलासपुर में तेज आंधी : 132 केवी का बिजली टावर गिरने से 70 से ज्यादा गांवों में ब्लैकआउट...

बिलासपुर। बिलासपुर में बीते देर शाम चले तेज आंधी के कारण कानन पेंडारी क्षेत्र में 132 केवी का बिजली टावर गीर गया है। जिससे कोटा रतनपुर क्षेत्र के 70 से ज्यादा गांवों में ब्लैकआउट की स्थिति हो गई है। दरअसल, चकरभाटा से कोटा के बीच 132 केवी के टावर लाइन जाती है। देर शाम बिलासपुर में मौसम बदलने के साथ तेज आंधी और तूफान के बीच 132 केवी का 90 फीट ऊंचा बिजली टावर धराशाई हो गया। जिसके कारण कोटा, बेलगहना और रतनपुर क्षेत्र के लगभग 70 से 100 गांव में ब्लैक आउट हो गया है। बताया जा रहा है बिजली टावर 35 से 40 साल पुराना है। हालांकि टावर गिरने के बाद टॉवर को फिर से दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी गई है। अलग-अलग टीमों को टावर को दुरुस्त करने लगाया गया है। लेकिन जो स्थिति है लगभग 15 से 18 घंटे फिर से टावर को खड़ा करने में लग सकते हैं। देर रात तक टावर को दुरुस्त करने की बात विद्युत विभाग के अधिकारी कह रहे हैं। ऐसे में तब तक इन गांवों में ब्लैकआउट की स्थिति रह सकती है। हालांकि लगभग 20 से 25 गांवों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली आपूर्ति का प्रयास भी बिजली विभाग कर रहा है।
 


संबंधित समाचार