होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

ये कैसा इंतजाम : कचरा गाड़ी में आया मतदानकर्मियों का नाश्ता और खाना

ये कैसा इंतजाम : कचरा गाड़ी में आया मतदानकर्मियों का नाश्ता और खाना

बिलासपुर। आज छत्तीसगढ़ के सात लोकसभा सीटों में मतदान हुआ।  मतदाताओं ने जमकर मतदान किया साथ ही मतदानकर्मियों ने भी शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए अपनी पूरी मेहनत और लगन से चुनाव ड्यूटी को पूरा किया लेकिन निर्वाचन विभाग की लापरवाही आपको हैरत में डाल देगी। 

बिलासपुर लोकसभा सीट के बिल्हा क्षेत्र स्थित परसदा के मतदान केंद्र में ड्यूटी कर रहे मतदानकर्मियों के लिए विभाग द्वारा कचरा उठाने वाली गाडी में नाश्ता और भोजन लाया गया। लोकतंत्र के इस पर्व में जहां मतदान कर्मियों द्वारा मतदान कराने की अहम भूमिका निभाई जा रही है उन्ही कर्मियों के खाने को कचरा गाड़ी में भिजवाया जा रहा है।  कचरा गाड़ी में भेजने वाले ऐसे लापरवाह अधिकारीयों पर कार्रवाई होनी चाहिए।  इससे मतदान कर्मियों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है. इससे बीमार भी हो सकते हैं लेकिन लापरवाह प्रशासन को इसकी कोई परवाह ही नहीं है। 


संबंधित समाचार