होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP news : ट्रक चालकों ने लगाया जाम, आए दिन हो रही ट्रक कटिंग की घटनाएं

MP news : ट्रक चालकों ने लगाया जाम, आए दिन हो रही ट्रक कटिंग की घटनाएं

शाजापुर। जिले में ट्रक कटिंग की वारदातें काफी बढ़ने लगी हैं। इसी प्रकार की एक वारदात आज भी हुई, लेकिन इस वारदात ने ट्रक चालकों का गुस्सा सड़क पर ला दिया। चलते ट्रक से सामान लूटे जाने की घटनाओं से चिढ़कर ट्रक चालकों ने आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया था। इससे सड़क पर काफी लंबा जाम लग गया। पुलिस द्वारा इस जाम को एक घंटे की समझाइश के बाद आखिर खुलवा दिया गया। इस दौरान ट्रक चालक को अन्य चालकों का समर्थन भी काफी मिल रहा था। इस कारण पुलिस को इन्हें समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी है। 

चलते ट्रक से लूटा माल 

दरअसल जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर नैनावद घाटी के पास ट्रक कटिंग यानि चलते ट्रक से सामान लूटने को लेकर ट्रक चालकों ने चक्काजाम किया था। इन्दौर से हजारीबाग रांची ट्रक में माल भरकर एक व्यक्ति ले जा रहा था। चाक का नाम उमेश चौरसिया है, मामला दोपहर करीब दो बजे का बताया जा रहा है। हाईवे पर नैनावद घाटी के पास पीछे से आई एक बाइक पर सवार व्यक्ति ने बताया कि कोई आपके ट्रक से सामान चुरा रहा है। इसके बाद चालक ने तुरंत ट्रक रोक कर देखा तो उसके ट्रक की तिरपाल कटी हुई थी और दो बाइकसवारों द्वारा उनके ट्रक से एक पेटी नीचे गिरा ली गई थी। इसके बाद जव ट्रक चालक अपनी पेटी लेने के लिए बाइकसवारों की ओर बढ़ा तो बाइक चालकों ने उसपर पत्थरबाजी शुरू कर दी। दूसरे ट्रक चालकों ने अपना ट्रक रोक कर ट्रक चालक का समर्थन किया, जिससे दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद ट्रक चालकों ने राजमार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस द्वारा एक घंटे तक समझाइश दिए जाने पर चालकों ने जान हटाया और यातायात सुचारू हो पाया। 
 


संबंधित समाचार