होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

शिव मंदिर से शिवलिंग उखाड़ा : मस्जिद के CCTV से आरोपी गिरफ्तार, हिंदू संगठनों ने विरोध में किया था सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ

शिव मंदिर से शिवलिंग उखाड़ा : मस्जिद के CCTV से आरोपी गिरफ्तार, हिंदू संगठनों ने विरोध में किया था सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ

UJJAIN: 8 अगस्त की रात 100 साल पुराने नवग्रह मंदिर में शिवलिंग को तोड़ा गया था। उस वक्त कहा गया था कि अराजकतत्व शिवलिंग के टूटे हुए हिस्से को अपने साथ ले गए। घटना पर दूसरे दिन 9 अगस्त को हिंदुवादी संगठनों ने चक्काजाम करते हुए रोड पर हनुमान चालीसा पढ़ा था। पर अब पता चला है की तोड़फोड़ करने वाला योग गुरु है।

पुलिस ने 35 वर्षीय आरोपी योग गुरु अर्जुन सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया, भतीजी की आत्महत्या थी नवग्रह मंदिर में तोड़फोड़ की वजह

8 अगस्त की रात को बड़नगर इलाके में 100 साल पुराने नवग्रह मंदिर में शिवलिंग उखाड़ कर आरोपी अपने साथ ले गया था। दूसरे दिन लोगो को इसका पता चलते ही क्षेत्र में तनाव फैल गया, हिंदूवादी संगठन और ग्रामीण सड़क पर उतर आए और चक्काजाम कर रोड पर बैठ गए। कई समय बाद सात दिन की मोहलत देते हुए ग्रामीणों ने जाम खोला था।

पहले ये आशंका जताई जा रही थी कि ऐसा धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए किया जा रहा है। पर पुलिस की जांच परताल आगे बढ़ने पर पता चला, शिवलिंग का टूटा हिस्सा पूरी तरह सुरक्षित अवस्था में मंदिर के पीछे झाड़ियों में फेकाया पड़ा था। शिवलिंग के टुकड़े को  बरामद कर मंदिर में दोबारा स्थापना के लिए पुलिस ने इसे गांववालों के सोंप दिया।

मस्जिद के CCTV की मदद से पकडाया आरोपी :

भाटपचलाना के TI संजय वर्मा के मुताबिक मंदिर के पास वाले मस्जिद के बहार लगे CCTV कैमरे को चेक करने पर पता चला की 8 अगस्त की रात 9:30 बजे के करीब रूनिजा में रहने वाला व्यक्ति मंदिर की तरफ जाता है और 10मिनट बाद वही से वापस आता है उसकी हरकत पर शक होने पर उसे पकड़ा गया

पूछताछ पर आरोपी ने तोड़फोड़ की यह वजह बताई:

पुलिस की जांच और पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि 8 अगस्त को उसकी भतीजी ने आत्महत्या कर ली थी, वह रोजाना नवग्रह शिव मंदिर पर जल चढ़ाने जाती थी। इस कारण वह शिव मंदिर गया और भगवान पर अपना गुस्सा जताने लगा ‘कि मेरी भतीजी रोज पूजा करती थी’ और गुस्से में उसने शिवलिंग को उखाड़ कर मंदिर के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया।


संबंधित समाचार