होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP NEWS : अलौकिक सिंहस्थ होगा इस बार के गणतंत्र दिवस का थीम, CM मोहन उज्जैन में करेंगे ध्वजारोहण

MP NEWS : अलौकिक सिंहस्थ होगा इस बार के गणतंत्र दिवस का थीम, CM मोहन उज्जैन में करेंगे ध्वजारोहण

उज्जैन : देशभर में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। तो वही मध्य प्रदेश में इस बार गणतंत्र दिवस की थीम अलौकिक सिंहस्थ पर रखी गई है। सीएम बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गणतंत्र दिवस पर उज्जैन में ध्वजारोहण करेंगे। तैयारियों को जहां अंतिम रूप दिया जा रहा है। तो वही इस बार कार्यक्रम दशहरा मैदान की जगह कार्तिक मेला ग्राउंड में होंगा। 

रिहर्सल शुरू 

दरअसल, कार्तिक मेला ग्राउंड का एरिया बड़ा है। इस वजह से यहां कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ यहां भव्य परेड भी आयोजित किए जायेंगे। तो वही  पुलिस, होमगार्ड, स्काउट गाइड और स्कूली बच्चे परेड की रिहर्सल में जुटे हुए है। 

भव्य स्तर पर होगा कार्यक्रम 

इधर, आयोजन को लेकर  पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने कहा कि इस बार का गणतंत्र दिवस ऐतिहासिक तरीके से कार्तिक मेला ग्राउंड पर भव्य स्तर पर मनाया जाएगा।  जिसकी तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है। इतना ही नहीं इस साल गणतंत्र दिवस की थीम अलौकिक सिंहस्थ रखी गई है. ताकि लोगों तक सिंहस्थ के संदेश को पहुंचाया जा सके। इसके साथ ही झांकियों में संस्कृति, आध्यात्मिकता, ऐतिहासिक विरासत, परंपरा और आस्था का प्रदर्शन भी किया जाएगा। 


संबंधित समाचार