आलीराजपुर : मध्य प्रदेश के आलीराजपुर से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां सोमवार को एक 6 साल के मासूम बच्चे की पानी में डूबने की वजह से मौत हो गई। बच्चा अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गए था। इस दौरान वह गहराई में समां गया और उसकी मौत हो गई। जिसके शव को गोताखोरों ने आज कड़ी मशकत के बाद पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
घटना सोमवार दोपहर करीब 1 बजे की
जानकारी के अनुसार, सोमवार यानि की 19 जनवरी को दोपहर करीब 1 बजे शिवम तालाब में अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना के समय बालक के पिता खेत में सिंचाई का काम कर रहे थे। जब परिजनों को घटना की जानकारी लगी तो वो तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चे को बचाने का प्रयास किया। लेकिन शिवम् का कुछ पता नहीं चल पाया।
जिले के कालुवाट चौकीदार फलिए में हुआ हादसा
मामले की सूचना मिलते ही आलीराजपुर से रेस्क्यू टीम और गोताघोर आए और देर शाम तक रेस्क्यू चलाया। लेकिन शिवम् की बॉडी नहीं मिली। इसके बाद मंगलवार सुबह एक बार फिर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। तब जाकर करीब दोपहर दो बजे गोताखोरों को तालाब से मासूम शिवम का शव मिला। मासूम की मौत से परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है। यह हादसा जिले के कालुवाट चौकीदार फलिए में सोमवार दोपहर हुआ।