होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बगीचा पहुंचे: 107 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बगीचा पहुंचे: 107 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण

जशपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर जिले के नगर पंचायत बगीचा पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न भूमिपूजन, लोकार्पण, शिलान्यास और उज्ज्वला महोत्सव कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत क्षेत्र में विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत की।

13 करोड़ की लागत से बनेगा गौरव पथ

मुख्यमंत्री ने बगीचा में बस स्टैंड के पास गौरव पथ निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। तहसील चौक से हाई स्कूल चौक तक लगभग 13 करोड़ रुपये (1279.77 लाख) की लागत से बनने वाला यह गौरव पथ नगरवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी, जिससे यातायात व्यवस्था और शहर की सुंदरता में सुधार होगा।

आधुनिक बैडमिंटन कोर्ट का अवलोकन

सीएम साय ने बगीचा में निर्माणाधीन आधुनिक बैडमिंटन कोर्ट का भी निरीक्षण किया। करीब 2 करोड़ 83 लाख रुपये की लागत से तैयार हो रहे इस खेल परिसर में खिलाड़ियों के लिए शौचालय, ड्रेसिंग रूम और बैठने की समुचित व्यवस्था विकसित की जा रही है।

30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का लोकार्पण किया। यह स्वास्थ्य सुविधा विशेष रूप से वनांचल क्षेत्रों के लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होगी और उन्हें बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराएगी।

उज्ज्वला महोत्सव में महिलाओं को गैस कनेक्शन

उज्ज्वला महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 2 हजार से अधिक जरूरतमंद महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए गए, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा।

107 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की शुरुआत

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सरकार के दो वर्ष पूरे होने के बाद बगीचा क्षेत्र के लोगों से मिलने का अवसर मिला है और उनकी सरकार बगीचा विकासखंड के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर 107 करोड़ रुपये से अधिक के लोकार्पण, शिलान्यास और भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुए।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की रही मौजूदगी

बगीचा कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पमशाला कंवर धाम में आयोजित कंवर वार्षिक महोत्सव में भी शामिल होंगे। इस दौरान सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं पत्थलगांव विधायक गोमती साय, जशपुर विधायक रायमुनी भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।


संबंधित समाचार