होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

CHHATTISGARH : रायपुर में ढाई साल बाद फिर शुरू हो रहा सिटी बसों का संचालन, महिलाये करेंगी आज निशुल्क सफ़र

CHHATTISGARH : रायपुर में ढाई साल बाद फिर शुरू हो रहा सिटी बसों का संचालन, महिलाये करेंगी आज निशुल्क सफ़र

RAIPUR : छत्तीसगढ़ राज्य  के रायपुर शहर में आज फिर नवरात्र के आरम्भ के साथ रायपुर के निवासियों को मिल रही है खुसखबरी कोरोना महामारी के चलते शहर में सिटी बसों के सञ्चालन में रोक लगा दी गयी थी। और अब लगभग ढाई साल बाद रायपुर शहर में फिर से सिटी बसों का संचालन शुरू हो रहा है। शहर में और आसपास में जाने के लिए लोगों को आसानी होगी। रायपुर शहर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अहम हिस्सा सिटी बसें सोमवार को सड़कों पर दौड़ेंगी। इन्हें फिर से शुरू करने का फैसला नगर निगम और जिला प्रशासन ने किया है। पुरे देश में नवरात्र आरम्भ हो चूका हैं और आज नवरात्रि का पहला दिन है,और बस की सेवा को फिर से शुरू किया जा रहा है । इसे ध्यान में रखते हुए महापौर एजाज ढेबर ने महत्वपूर्ण एलान किया हैं की सिटी बसों के सञ्चालन के पहले दिन यानी सोमवार को किसी भी महिला यात्री से सिटी बस में कोई किराया नहीं लिया जाएगा। महिलाओं के लिए एक दिन की फ्री बस सेवा होगी। यह सुविधा सिर्फ सोमवार के लिए है।  सिटी बसों के पुनः संचालन सेव लोकल यात्रियों को सुविधा मिलेगी और औटो रिक्शा के किराये से बचने के लिए ये अच्छा फैसला हैं


संबंधित समाचार