होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

CHHATTISGARH : शिक्षा के मन्दिर में लग गए ताले, शराबी शिक्षकों के कारण स्कूल नहीं जा रहे बच्चे

CHHATTISGARH : शिक्षा के मन्दिर में लग गए ताले, शराबी शिक्षकों के कारण स्कूल नहीं जा रहे बच्चे

CHHATTISGARH ; छत्तीसगढ़ राज्य के फरसाबहार ब्लॉक स्थित छिरोटोली प्राथमिक शाला ग्राम पंचायत कंदईबहार में है। इसमें 16 बच्चों का नाम स्कूल में दर्ज था जिसे पढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा 2 शिक्षकों की नियुक्ति भी की गयी थी। जिसके बाद ये दोनों शिक्षक शराब के नशे में चूर होकर विद्यालय आते थे और शराब के नशे में धुत शराबी शिक्षकों से डरे बच्चो ने उस विद्यालय से अपना नाम कटवाकर वहा से अपना स्थानांतरण प्रमाणपत्र निकलवाकर दुसरे गाव के स्कूल में अपना दाखिला करवा लिया हैं  डरे सहमे बच्चो ने बताया की ये दोनों शिक्षक शराब पीकर स्कूल आते थे, जिससे उन्हें डर लगता है। उन्होंने कहा कि नशे में धुत शिक्षक उन्हें पढ़ाते भी नहीं थे। इसके बाद उन्होंने अपने माता-पिता को इस बात की जानकरी दी तो उन्होंने यहां से अपने बच्चों का नाम कटवा दिया। जिसके कारन छिरोटोली प्राथमिक शाला में ताले लग गए है। इससे पहले इन शराबी शिक्षकों को हटाने की मांग को लेकर अभिभावकों ने कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारीको ज्ञापन सौपा था, लेकिन अधिकारियों ने इस मामले पर धयान नहीं दिया था । जिससे नाराज होकर अभिभवको ने गांव में ही इस विषय पर मीटिंग की थी और इस स्कूल से अपने बच्चों को निकालने का सामूहिक निर्णय लिया था। बाद में शिकायत के बाद एक शिक्षक को हटाकर शिक्षा विभाग ने महिला शिक्षक की पदस्थापना कर दी है, लेकिन अभिभावक समस्या का पूरी तरह से निराकरण होने तक बच्चों को वापस उस स्कूल में भेजने के लिए तैयार नहीं हैं। वर्तमान में छिरोटोली प्राथमिक शाला पूरी तरह से सुनसान पड़ा हुआ है और यहां ताला लटक रहा है।

BEO जशपुर सीआर भगत ने कहा कि पालकों की शिकायत पर छिरोटोली स्कूल से एक शिक्षक को हटाते हुए महिला शिक्षक को पदस्थ किया गया है। दोनों शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए संचालक को पत्र लिखा गया है। छिरोटोली सरकारी स्कूल का मामला तब समय सामने आया, जब उच्च न्यायालय बिलासपुर के अधिवक्ता दिलमन मिंज अपने गृहग्राम आए। उन्होंने छिरोटोली स्कूल में लटके हुए ताले को देखकर जब स्थानीय लोगों से पूछताछ की, तो सारी बातों का पता चला।

 


संबंधित समाचार