Biranpur violence : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर गाँव में हुए हिंसा में जान गंवाने वाले युवक भुनेश्वर साहू का आज दशगात्र का कार्यक्रम रखा गया है। सुरक्षा के लिहाजे से 1200 जवान गाँव में तैनात किये गए हैं। पुलिस प्रशासन अलर्ट है और जिले में धारा 144 लगा दिया गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुरे गाँव को सील कर दिया गया है।बिरनपुर को जोड़ने वाले सभी रास्तों को भी ब्लाक कर दिया गया है।
और बाहरी व्यक्ति के आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध कर दिया गया है। सिर्फ मृतक के परिजनों को पुलिस तैनाती के साथ आने-जाने के इजाजत है। गांव के गली –मोहल्ले, प्रमुख चौंक-चौराहों पर पुलिस की ड्यूटी लगाईं गयी है ।आने-जाने वाले लोगों का कड़ाई से चेकिंग किया जा रहा है। मृतक भुवनेश्वर सही का दशगात्र कार्यक्रम पुलिस की देख-रेख में सम्पन्न होगा भुनेश्वर साहू की हत्या के बाद से गांव में तनाव है। मौके पर एसपी आई कल्याण एलिसेला, कलेक्टर पीएस एल्मा, दुर्ग रेंज के IG आनंद छाबड़ा, खैरागढ़ एसपी अंकिता शर्मा मौजूद हैं। 8 अप्रैल को दो समुदायों के बीच हुए हिंसा में भुवनेश्वर की हत्या कर दी गई थी। परिवार की आर्थिक स्थिति सनी नहीं है, जिसके चलते हुए पीएस एल्मा के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ने उनके घर जाकर परिजनों से मुलाकात की थी।
Watch Latest News Video: