होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

मध्यप्रदेश में मानसून का सबसे बड़ा सीजन, 3 महीने से हो रही बारिश, सबसे ज्यादा बारिश भोपाल में 69 इंच

मध्यप्रदेश में मानसून का सबसे बड़ा सीजन, 3 महीने से हो रही बारिश, सबसे ज्यादा बारिश भोपाल में 69 इंच

BHOPAL : मध्यप्रदेश में मानसून का ये सीजन सबसे बड़ा साबित हुआ, 3 महीने से लगातार हो रही बारिश ने नया रिकॉर्ड बना डाला है, दरअसल अधिक बारिश वाले इलाकों में से अधिकांश जिलों में अरब और बंगाल की खाड़ी से आने वाले दोनों मानसून का असर पड़ता है। ऐसे में इन इलाकों में ज्यादा बारिश हुई है। आमतौर पर यहां प्रदेश की सबसे ज्यादा बारिश होती है।मध्यप्रदेश में  मानसून ने 16 जून को प्रदेश में एंट्री की थी। सितंबर के पहले दो सप्ताह में कम पानी गिरा, लेकिन तीसरे सप्ताह में 4 दिन की बारिश ने कई इलाकों को लबालब कर दिया।जुलाई और अगस्त में सबसे ज्यादा पानी गिरा। अब तक 17 शहरों में बारिश की हाफ सेंचुरी पूरी हो चुकी है। यानी यहां 50 इंच या इससे अधिक पानी गिर चुका है। सबसे ज्यादा बारिश भोपाल में 69 इंच हुई है।  भोपाल में दोपहर तक बादल छाए रहे। फिर हल्की धूप निकली। प्रदेश में अब तक 44 इंच बारिश हो चुकी है। प्रदेश में 21 और 22 को फिर से झमाझम होने के आसार हैं। शनिवार से प्रदेश को तेज बारिश से राहत मिली। अधिकतर इलाकों में धूप-छांव रही। खंडवा, उमरिया, छिंदवाड़ा, सतना, दमोह, जबलपुर और ग्वालियर में हल्की बारिश हुई। सबसे ज्यादा खंडवा में 1 इंच से ज्यादा पानी गिरा। फिलहाल मानसून का मध्यप्रदेश में 5 दिन का ब्रेक हो गया है। 18 से लेकर 20 सितंबर तक प्रदेश में ज्यादा बारिश नहीं होने के आसार हैं। अगला सिस्टम 20 सितंबर से सक्रिय होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 21 और 22 सितंबर को बारिश की संभावना जताई है।

अगला सिस्टम 20 सितंबर से सक्रिय होने की संभावना

भोपाल समेत इन जिलों में 21 और 22 सितंबर को फिर गिरेगा पानी साथ ही प्रदेश कई इलाकों में बारिश शुरू हो सकती है। इनमें विदिशा, सीहोर, बुरहानपुर भोपाल, उमरिया, छिंदवाड़ा रायसेन, सतना, सीधी, सिंगरौली राजगढ़, , खंडवा, खरगोन, , जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, रीवा, , बैतूल, शामिल हैं


संबंधित समाचार