होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं के लिए बड़ी खबर : सरकारी नौकरियों में अब होगी उनकी सीधी भर्ती

विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं के लिए बड़ी खबर : सरकारी नौकरियों में अब होगी उनकी सीधी भर्ती

रायपुर। छत्तीसगढ़ के विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवाओं को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी देने का आदेश जारी कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने आदेश जारी किया है। उल्लेखनीय है कि इस बाबत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की थी। छत्तीसगढ़ में निवासरत अबूझमाड़िया, पहाड़ी कोरवा, बिरहोर, बैगा, कमार, पंडो एवं भुंजिया वर्ग के 9,623 युवाओं को इस आदेश से लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

इस बाबत जारी आदेश के मुताबिक अगस्त सन् 2019 में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जनजातीय सलाहकार परिषद की बैठक हुई थी। इस बैठक में निर्णय लिया गया था कि विशेष पिछड़ी जनजाति के पढ़े-लिखे युवाओं को सर्वे कराकर उनकी पात्रता के मुताबिक नियुक्ति दी जाएगी। आदेश के मुताबिक जिस जिले में जितनी संख्या में भी ऐसे युवा मिले हैं उनको तृतीय और चतुर्थ वर्ग की नौकरियों में सीधी भर्ती दी जाएगी।


संबंधित समाचार