Bhopal Railway Station News : यात्रियों को ड्राॅप एंड गो सुविधा के तहत 15 मिनट तक का टाइम रहेगा फ्री

Bhopal Railway Station News : यात्रियों को ड्राॅप एंड गो सुविधा के तहत 15 मिनट तक का टाइम रहेगा फ्री

भोपाल। रानी कमलापति स्टेशन की तर्ज पर भोपाल स्टेशन के एक नंबर की ओर से इंट्रीग्रेटेड पार्किंग सुविधा रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों के लिए शुरू कर दी है। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि यात्रियों के लिए यह सुविधा शुरू कर दी गई है। इसमें यात्रियों को करीब 15 मिनट की ड्रॉप एंड गो सुविधा भी दी जा रही है। दाहिनी तरफ से एंट्री करनी है और बायीं तरफ से यात्री अपने वाहन को बाहर लेकर आएंगे।

1000 से अधिक वाहन खड़े करने की क्षमता 

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 की तरफ बनी पार्किंग में करीब 800 टू व्हीलर और 200 फोर व्हीलर खड़े करने की जगह है। फिलहाल इसे पुराने रेट्स पर ही शुरू किया है। चार्ज में की जाने वाली 10-20% बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। इस एंट्री पर करीब 40 से 50 हजार यात्रियों का आवागमन है। 


संबंधित समाचार