Bhopal Nagar Nigam : प्रभात चौराहे से बजरिया तक के हटाए कब्जे, देखते ही देखते भर गए 18 ट्रक

Bhopal Nagar Nigam : प्रभात चौराहे से बजरिया तक के हटाए कब्जे, देखते ही देखते भर गए 18 ट्रक

भोपाल। राजधानी में सोमवार को नगर निगम के अफसरों ने पुलिस की मौजूदगी में कई इलाकों से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान इतना सामान जब्त किया कि 18 ट्रक भर गए। 25 अस्थाई छप्पर भी तोड़े गए। शहर के रूप नगर से प्रभात चौराहा, अशोका गार्डन, 80 फिट रोड होते हुए स्टेशन बजरिया क्षेत्र तक यह अतिक्रमण हटाया गया। दो डंपर गिट्टी, गुमठी, ठेले, काउंटर, बोर्ड सहित 18 ट्रक विभिन्न प्रकार का सामान जब्त किया।

अतिक्रमणकारियों ने स्वयं मानी गलतियां

सोमवार को कई टीमों ने यह कार्रवाई की। टीमें रूप नगर, बिजली कॉलोनी, अप्सरा टॉकीज, प्रभात चौराहा, नर्मदा परिक्रमा पार्क, परिहार तिराहा, अशोका गार्डन, 80 फिट रोड, रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-1 की ओर स्टेशन बजरिया क्षेत्र में पहुंची। उक्त क्षेत्रों में अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाए गए 25 अस्थाई छप्परों को जेसीबी के जरिए हटाया गया।

निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने पहले अनाउंसमेंट कर स्वेच्छा से अतिक्रमणों को हटाने की बात कही। जिसके बाद टीम ने सड़क किनारे का अतिक्रमण हटा दिया। इसके पहले भी नगर निगम की टीमों ने दो दर्जन ट्रक भरकर अतिक्रमण का सामान जब्त किया था। जिसके बाद से कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि मुख्य सड़कों किनारे लगाकर अतिक्रमण बढ़ रहा है, जिससे वाहन चालकों को परेशान होना पड़ रहा है। जिसको देखते हुए यह अभियान शुरु किया गया है।


संबंधित समाचार