गौरव गुप्ता, भोपाल: राजधानी भोपाल में नए साल के जश्न को लेकर आबकारी विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। अवैध शराब की बिक्री और सेवन पर रोक लगाने के लिए विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। हाल ही में आबकारी विभाग ने करीब 21 लाख रुपए की अवैध शराब का जखीरा जब्त किया है, जिसके बाद निगरानी और कड़ी कर दी गई है।
पांच विशेष टीम गठित
31 दिसंबर के जश्न को देखते हुए आबकारी विभाग ने शहर में पांच विशेष टीमें गठित की हैं। ये टीमें होटल, क्लब, फार्महाउस, पब और अन्य आयोजनों पर नजर रखेंगी ताकि कहीं भी अवैध शराब का इस्तेमाल न हो। विभाग का कहना है कि हर इवेंट पर नजर रखी जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
लाइसेंसट फीस में बदलाव
इस बार न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर लाइसेंस फीस में भी बदलाव किया गया है। आयोजकों को कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की संख्या के आधार पर शुल्क जमा करना होगा। यदि किसी आयोजन में 500 लोगों तक की मौजूदगी है तो आयोजक को 25 हजार रुपए फीस देनी होगी। इसी तरह बड़े आयोजनों के लिए अधिकतम 2 लाख रुपए तक फीस तय की गई है।
500 रूपये में मिलेगा हाउस पार्टी लाइसेंस
सबसे ज्यादा चर्चा हाउस पार्टी लाइसेंस को लेकर हो रही है। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई व्यक्ति अपने घर में दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ निजी तौर पर जश्न मनाना चाहता है, तो वह मात्र 500 रुपए फीस देकर हाउस पार्टी का लाइसेंस ले सकता है। इससे घरों में होने वाले जश्न भी कानूनी दायरे में आ सकेंगे।
अबतक मिले 150 लाइसेंस आवेदन
आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस बार पिछले साल की तुलना में ज्यादा आवेदन आने की संभावना है। अनुमान है कि 31 दिसंबर के जश्न को लेकर करीब 150 लाइसेंस आवेदन प्राप्त हो सकते हैं, जो बीते साल से कहीं अधिक हैं। विभाग का उद्देश्य है कि लोग सुरक्षित और नियमों के तहत नए साल का स्वागत करें।