रायपुर: छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग की अधिसूचना के अनुसार रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन द्वारा ऑटो एक्सपो–2026 का आयोजन 20 जनवरी से 05 फरवरी 2026 तक किया जा रहा है। यह एक्सपो श्री राम बिजनेस पार्क, विधानसभा रोड, सड्डू रायपुर में आयोजित होगा। इस दौरान खरीदे जाने वाले वाहनों पर जीवनकाल कर (RTO टैक्स) में 50 प्रतिशत की सीधी छूट दी जाएगी, जिससे आम नागरिकों पर आर्थिक बोझ कम होगा।
पूरे प्रदेश को मिलेगा योजना का लाभ
ऑटो एक्सपो–2026 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसका लाभ पूरे छत्तीसगढ़ के नागरिकों को मिलेगा। वाहन खरीदने के लिए रायपुर आना अनिवार्य नहीं है। लोग अपने नजदीकी अधिकृत डीलर के माध्यम से वाहन बुक कर इस टैक्स छूट का लाभ उठा सकते हैं।
अपने जिले में ही वाहन पंजीयन की सुविधा
इस योजना के तहत वाहन का पंजीयन उपभोक्ता के गृह जिले में ही किया जाएगा। यानी वाहन पर उ सी जिले का आरटीओ कोड मिलेगा। इससे नागरिकों को सुविधा के साथ-साथ समय और खर्च दोनों की बचत होगी। दूर-दराज के डीलर्स की भागीदारी से स्थानीय कारोबार को भी मजबूती मिलेगी।
एक ही मंच पर सभी कंपनियों के वाहन
रायपुर ऑटो एक्सपो में सभी प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों के नए और आधुनिक मॉडल उपलब्ध रहेंगे। लोग एक ही स्थान पर विभिन्न वाहनों की तुलना कर अपनी जरूरत और बजट के अनुसार वाहन का चयन कर सकेंगे। एक्सपो के दौरान बैंक और फाइनेंस कंपनियां कम ब्याज दर पर वाहन ऋण उपलब्ध करा रही हैं। वहीं बीमा कंपनियां भी किफायती प्रीमियम पर बीमा सुविधा दे रही हैं। टैक्स छूट के साथ यह ऑफर वाहन खरीदारों के लिए दोहरा फायदा साबित होगा।
266 डीलर्स की भागीदारी, कई विकल्प उपलब्ध
ऑटो एक्सपो–2026 में रायपुर के 95 और अन्य जिलों के 171 डीलर्स, कुल 266 डीलर्स हिस्सा ले रहे हैं। इससे नागरिकों को वाहन खरीदने के लिए अनेक विकल्प मिलेंगे। गौरतलब है कि ऑटो एक्सपो–2025 में करीब 29 हजार से अधिक वाहन बिके थे और जनता को लगभग 120 करोड़ रुपये की RTO टैक्स छूट मिली थी। इस बार भी इससे बड़े परिणाम की उम्मीद की जा रही है।