MP NEWS: अभिनेता राहुल रॉय पहुंचे भोपाल, लंबे ब्रेक के बाद पर्दे पर करेंगे वापसी, इस वेब सीरीज में काम करते आएंगे नजर

MP NEWS: अभिनेता राहुल रॉय पहुंचे भोपाल, लंबे ब्रेक के बाद पर्दे पर करेंगे वापसी, इस वेब सीरीज में काम करते आएंगे नजर

भोपाल : सुपरहिट फिल्म 'आशिकी' फेम एक्टर राहुल राय अब बहुत जल्द ही पर्दे पर कमबैक करने जा रहे जा रहे । राहुल ने साल 1990 में आई फिल्म आशिकी से अपने करियर की शुरुआत की थी। दर्शकों ने न सिर्फ फिल्म को खूब पसंद किया बल्कि उनकी एक्टिंग की भी जमकर सहराना की गई। वही अब राहुल जल्द ही बड़े पर्दे के बाद छोटे पर्दे पर भी अपने एक्टिंग का जादू चलने जा रहे है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये दी। राहुल रॉय ने कहा कि दोबारा " आशिकी " फिल्म कभी बन नहीं पाएगी। 

वेब सीरीज में काम करते हुए नजर आएंगे राहुल रॉय

भोपाल में हमारे संवादाता से चर्चा करते हुए राहुल ने कहा कि जल्द ही वो एक वेब सीरीज में काम करते हुए नजर आएंगे। हालांकि इस दौरान राहुल ने वेब सीरीज का नाम जाहिर नहीं किया। राहुल ने आगे कहा कि ओटीटी प्लेटफार्म छोटे कलाकारों को सामने लाने का बहुत अच्छा जरिया है। इस दौरान राहुल ने एक्टर सलमान खान की भी जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि सलमान खान बहुत जिंदा दिल इंसान है। 

एक्टिंग की दुनिया में अपनी जड़े जमाना कोई आसान काम नहीं

वही एवरग्रीन फिल्म आशिकी को लेकर कहा कि आशिकी,आशिकी थी और हमेशा रहेगी। आशिकी जैसी फिल्म कभी नहीं बन सकती। 'आशिकी' जैसी पहचान और शोहरत कभी दोबारा नहीं  मिल सकती। अपने अबुभव को साझा करते हुए राहुल ने कहा कि एक्टर के लिए एक्टिंग की दुनिया में अपनी जड़े जमाना कोई आसान काम नहीं। 
 


संबंधित समाचार