जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर से आत्महत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां एक नौवीं कक्षा की छात्रा ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। छात्रा की मौत का जिम्मेदार परिजन जहां स्कूल प्रशासन को ठहरा रहे है। तो वही दूसरी तरफ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले में आगे की जांच शुरू की।
घटना रांझी थाना क्षेत्र का
घटना रांझी थाना क्षेत्र की है। जहां आज नौवीं कक्षा की छात्रा ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। हालांकि समय रहते परिजन तुरंत छात्रा को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत से परिवार में जहां मातम पसरा हुआ है। वही पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
स्कूल टीचर पर मारपीट का आरोप
इधर, परिजनों का कहना है कि छात्रा दो दिन से लगातार घर में टीचर की मारपीट का जिक्र कर रही थी। परिजनों ने स्कूल जाकर टीचर से बात करने की बात भी कही थी। लेकिन इस बीच बच्ची ने आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही दोस्तों, परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है।