CM Mohan Republic Day : 77वें गणतंत्र दिवस पर उज्जैन में ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पहली बार शिप्रा नदी के तट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कार्तिक मेला ग्राउंड में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने परेड की सलामी ली और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
उज्जैन-शिवपुरी में बनेगा एयरपोर्ट
समारोह के बाद अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास को लेकर कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि इंदौर, उज्जैन और भोपाल के आसपास के क्षेत्रों को जोड़ते हुए एक मेट्रोपॉलिटन सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। साथ ही उज्जैन के सांदीपनि आश्रम के विकास कार्यों को भी गति दी जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि उज्जैन और शिवपुरी में नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। उज्जैन एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी, ताकि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा सके।
जनकल्याण योजनाओं का जिक्र
सीएम ने बताया कि सरकार द्वारा अब तक डेढ़ लाख से अधिक लोगों को विधिक सहायता उपलब्ध कराई जा चुकी है। शिक्षा के क्षेत्र में ड्रॉप-आउट दर को शून्य प्रतिशत तक लाने का लक्ष्य हासिल करने का दावा भी उन्होंने किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनकल्याण अभियान के तहत 106 योजनाओं का लाभ शिविरों के माध्यम से पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाया गया है।
लाड़ली बहना और महिला सम्मान
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं को अब हर माह 1500 रुपये दिए जा रहे हैं। बीते दो वर्षों में इस योजना के जरिए करीब 50 हजार करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण में सरकार कोई कमी नहीं छोड़ेगी। उन्होंने छतरपुर की बेटी क्रांति गौड़ का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश का नाम रोशन करने पर उन्हें एक करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है।