Bhopal Airport : राजधानी भोपाल के राजभोज हवाई अड्डे से डेढ़ करोड़ रुपये की ज्वैलरी गायब होने का मामला सामने आया है। अमेरिका से भोपाल पहुंची महिला यात्री शालिनी बाफना ने हीरे की चैन, अंगूठी सहित अन्य कीमती जेवरात चेक-इन बैग से गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है।
चेक-इन बैग में रखी थी ज्वैलरी
जानकारी के मुताबिक यह मामला शनिवार का है। महिला यात्री का दावा है कि यात्रा के दौरान उन्होंने अपनी कीमती ज्वैलरी चेक-इन बैग में रखी थी, लेकिन भोपाल एयरपोर्ट पर बैग मिलने के बाद ज्वैलरी उसमें मौजूद नहीं थी। इसके बाद उन्होंने मामले की लिखित शिकायत भोपाल एयरपोर्ट अथॉरिटी और संबंधित एयरलाइन इंडिगो को ई-मेल के माध्यम से भेजी।
CCTV फुटेज की जांच
शिकायत के बाद CISF की टीम ने एयरपोर्ट के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की। वहीं, बैगेज स्क्रीनिंग के दौरान भी बैग में ज्वैलरी का कोई पैकेट या संदिग्ध सामग्री दिखाई नहीं देने की जानकारी सामने आई है। पूरे मामले से एयरलाइन इंडिगो को भी अवगत कराया गया है।
कैसे गायब हुई ज्वैलरी, जांच जारी
फिलहाल इंडिगो एयरलाइन और शिकायतकर्ता शालिनी बाफना के बीच लगातार संपर्क बना हुआ है। एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां मामले की हर पहलू से जांच कर रही हैं। जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि ज्वैलरी किस स्तर पर और कैसे गायब हुई।