होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

निजी बस में घुसा सौ फीट लंबा पाइप, बस से आर-पार निकल गया पाइप, दो मौत

निजी बस में घुसा सौ फीट लंबा पाइप, बस से आर-पार निकल गया पाइप, दो मौत

पाली। राजस्थान के पाली के साण्डेराव कस्बे के पास सोमवार शाम को एक अजीबो गरीब हादसा सामने आया। यहा हादसा इतना भयानक था कि इससे लोगों के अंदर दहशत फैल गई। यहां साण्डेराव कस्बे से तीन किलोमीटर पहले अंडरग्राउण्ड गैस पाइप लाइन बिछाने के दौरान सोमवार शाम हाइड्रो मशीन से लहराता सौ फीट लम्बा पाइप निजी बस में घुस गया। पाइप बस से आर-पार निकल गया। हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हो गए। बस की ड्राइवर साइड पूरी साफ हो गई। यह हादसा इतना भयानक था कि इससे लोगों में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना पर सीओ सुमेरपुर रजत विश्नोई, सांडेराव थानाधिकारी धोलाराम परिहार मौके पर पहुंचे। घायलों को सांडेराव अस्पताल लाया गया, जहां से तीन गंभीर घायलों को पाली रैफर कर दिया गया। हादसे में बाद हाइवे जाम हो गया। पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद हाइवे सुचारू करवाया।

अंडरग्राउंड पाइप बिछाने का चल रहा है काम

पुलिस के अनुसार सांडेराव के निकट हाइवे किनारे अंडरग्राउण्ड पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। यहां हाइड्रो मशीन से पाइप बिछाए जा रहे हैं। सौ फीट लम्बे पाइप को हाइड्रो मशीन से बिछाने के लिए उठाया गया, इस दौरान पाइप लहराता हुआ हाइवे पर आ गया। इस दौरान तेज रफ्तार में निजी बस आ रही थी, पाइप बस में ड्राइवर साइड से होते हुए आर-पार निकल गया। बस की एक साइड पूरी तरह से साफ हो गई। वहीं इस भयानक हादसे में भंवर लाल निवासी ईसाली व मैना देवी पत्नी दीपाराम देवासी इसाली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि चुन्नीलाल निवासी बडीसा, नीलम, भुण्डाराम निवासी सेखावास, कमला निवासी निवासी बाबा गांव, सूजाराम निवासी चिरपटिया, रानी, किरण, भारती, देवी, अम्बालाल निवासी केसरगढ़ सहित 13 जने घायल हो गए।


संबंधित समाचार