होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

बीजापुर में पदस्त CRPF इंस्पेक्टर ने KBC में जीते एक करोड़, जवाब सुनकर बीग बी हुए हैरान...

बीजापुर में पदस्त CRPF इंस्पेक्टर ने KBC में जीते एक करोड़, जवाब सुनकर बीग बी हुए हैरान...

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पदस्त CRPF इंस्पेक्टर बिप्लव बिस्वास इन दिनों अमिताभ बच्चन का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। शो को दूसरा करोड़पति मिल गया है। रांची के बिप्लव बिस्वास ने 1 करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब दिया है। बिप्लव ने चंद सेकंड में सवाल का जवाब दिया, जिससे सिर्फ अमिताभ बच्चन ही नहीं बल्कि शो देखने वाले दर्शक भी हैरान रह गए। बता दें कि बिप्लव सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर हैं और छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पोस्टेड हैं।

सहयोगियों के बलिदानों का किया जिक्र:

पहले फास्टेस्ट फिंगर राउंड जीतकर बिप्लब बिस्वास हॉटसीट पर बैठे। उन्होंने कहा कि वो शो शुरू करने से पहले अमिताभ बच्चन से गले मिलना चाहते हैं। बिग बी ने उन्हें गले लगाया। इस दौरान बिप्लव ने बताया कि कैसे वे जंगल में काम करते हुए सर्वाइव करते हैं। शो के दौरान उन्होंने अपने सहयोगियों के बलिदानों का भी जिक्र किया।  5 लाख तक के सवालों का  गेम शुरू हुआ तो जवाब बिप्लव ने बिना हेल्पलाइन के दिया।  वहीं उन्होंने  12.50 लाख के सवाल के लिए ऑडियंस पोल लिया और संकेतसूचक लाइफलाइन का इस्तेमाल 25 लाख के सवाल पर किया। 

इस सवाल पर इस्तेमाल किया लाइफलाइन:

50 लाख के सवाल पर बिप्लव ने फिर से लाइफलाइन का इस्तेमाल किया, इस बार उन्होंने 50-50 चुना। इसके बाद बारी आई 1 करोड़ के सवाल की। बिप्लव ने 1 करोड़ का सवाल सुनते ही कहा कि मैं किसी का समय नहीं बर्बाद करूंगा। यहां और ऑप्शन डी चुना उनका जवाब सही था और कुछ सेकेंड्स में उन्होंने 1 करोड़ जीत लिया। सेकेंडों में जवाब देने से न सिर्फ अमिताभ बच्चन बल्कि वहां मौजूद ऑडियंस भी दंग रह गए। इसके साथ ही उन्हें एक कार भी मिली है।

 ये है एक करोड़ के सवाल और जवाब:

बिप्लव की समझदारी और ज्ञान से प्रभावित होकर उन्हें अपने परिवार सहित घर पर डिनर के लिए अमिताभ बच्चन ने आमंत्रित किया।  लेकिन इससे पहले सबसे रोमांचक पल तब आया जब उनसे आगे 1 करोड़ रुपये के सवाल पूच्छा  गया, सवाल था – स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को फ्रांस से अमेरिका ले जाने वाले जहाज का क्या   नामथा? बिना एक पल गंवाए बिप्लव ने कहा, “ किसी का समय बर्बाद नहीं मैं करना चाहता,  ऑप्शन D के साथ मैं जाता हूं।”  और उनका जवाब ‘इसेयर’ बिल्कुल सही निकला।  इतनी तेजी से सेकंडों में  जवाब देने पर अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए। बिप्लब ने बताया कि जहाज के स्टीयरमैन का नाम भी उन्हें याद है।


संबंधित समाचार