शुभमन ने जड़ा दोहरा शतक: खेली सबसे बड़ी कप्तानी पारी, इंग्लैंड के बॉलरों पर ढाया कहर...

शुभमन ने जड़ा दोहरा शतक: खेली सबसे बड़ी कप्तानी पारी, इंग्लैंड के बॉलरों पर ढाया कहर...

बर्मिधम: कप्तान शुभमन गिल के रिकॉर्ड दोहरे शतक से पहली पारी में 587 रन बनाने के बाद इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 77 रन करके भारत ने गुरुवार को क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन अपना पलड़ा भारी रखा हैं। गिल ने 269 रन की पारी में 387 गेंद में तीन छक्कों और  30 चौकों और से खेलने इसके अलावा (89 रन, 137 गेंद, 10 चौके, एक छक्का) के साथ रविंद्र जडेजा ने छठे विकेट के लिए 203 और वाशिंगटन सुंदर (42) के साथ सातवें विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी की। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी कल 87 रन की पारी खेली थी। गिल ने इंग्लैंड में किसी भारतीय बल्लेबाज की ओर से सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के मामले में सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया। वह इंग्लैंड में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले एशियाई कप्तान भी बने।

भारतीय गेंदबाज पड़े भारी:

वहीं दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने इसके जवाब में  सलामी बल्लेबाजों  बेन डकेट (00) जैक क्रॉली (19) और  ओली पोप (00) के विकेट गंवाकर 77 रन बनाए। इसके साथ ही डकेट और पोप दोनों को आकाश दीप (36 रन पर दो विकेट) ने लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा।

गिल ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड: 

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में एजबेस्टन, बर्मिंघम में दूसरे दिन भारतीय कप्तान गिल ने 387 गेंदों पर 3 छक्के और 30 चौकों की मदद से 269 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान वो बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए और विराट कोहली का 6 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट कोहली ने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 254 रन की पारी खेली थी। जिसके बाद वो भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले कप्तान बने थे, लेकिन शुभम गिल उनसे आगे गिल निकल गए हैं।

सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड किया ध्वस्त:

शुभमन गिल ने अपनी इस पारी के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भी भारत की तरफ से सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 221 रन बनाए थे। गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ ये कमाल 1989 में किया था।


संबंधित समाचार