जमेका: वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी आंद्रे रसेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो गए हैं। दरअसल उनके करियर का आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टी20 हैं, जिसमें उन्होंने अपने ताबड़तोड़ अंदाज में गेंदबाजी और बैटिंग की। बता दें कि पहले ही रसेल ने इसकी घोषणा कर दी थी कि उनके करियर का आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज का दूसरा टी20 मैच ही उनके करियर का आखिरी मुकाबला होने वाला है।
वेस्टइंडीज की ओर से खेली तूफानी पारी:
दूसरे टी20 में 240 के तूफानी स्ट्राइक रेट से रसेल ने 36 रनों की कैमियो पारी खेली है, हालांकि अपने आखिरी मैच में रसेल ने वेस्टइंडीज की जीत नहीं दिला पाए। इस मैच में आंद्रे रसेल तब बैटिंग करने आए तो वेस्टइंडीज का स्कोर 98/5 पहले से गए थे, लेकिन मैदान में उतरते ही उन्होंने अपने अंदाज में शॉट्स लगान शुरू कर दिया, इस 36 रनों की पारी में रसेल ने चार छक्के और 2 चौके लगाए। बता दें कि वेस्टइंडीज को उनकी इस तूफानी पारी ने 170 का स्कोर पार कर लिया।
रसेल को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर:
आंद्रे रसेल ने अपनी रिटायरमेंट स्पीच में कहा, मैं सबीना पार्क में मौजूद लोग और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से मिले अवसरों का धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं अपने घरेलू फैंस के सामने संन्यास लेकर बहुत खुश हूं, लेकिन मैच का परिणाम हमारी तरफ नहीं गया। मैं खुश हूं कि अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए इतने सारे मैच खेल पाया, सपोर्ट के लिए सभी का धन्यवाद।"
सबीना पार्क में करियर खत्म करना अद्भुत है:
इसके आगे रसेल ने कहा कि, 'मुझे याद है हमने दो विश्व कप जीते हैं', लेकिन अब मेरा आगे बढ़ने का समय आ गया था। कई अच्छे खिलाड़ी हमारी टीम में हैं। शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ जैसे खिलाड़ी अपना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अपना करियर सबीना पार्क में खत्म करना अद्भुत है। हमारे पक्ष में नतीजानहीं रहा, पर क्रिकेट खेल का तो यही नियम है। हमारा आपने बहुत समर्थन किया है आशा है आगे भी करते रहेंगे। बता दें कि जब आखिरी बार मैदान पर "वेस्टइंडीज का यह ऑलराउंडर मैरून रंग की जसीं में उतरा, तो इस बीच उन्हें 'गार्ड ऑफ ऑनर' मिला है।