रायपुर: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को खेले जाने वाले भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे से पहले क्रिकेट fever चरम पर है। सोमवार को जैसे ही दोनों टीमें रायपुर एयरपोर्ट पहुंचीं, खिलाड़ियों को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की एक झलक पाने के लिए फैंस लाइन में खड़े दिखाई दिए। छोटे बच्चे ऑटोग्राफ बुक लेकर इंतजार करते रहे। कई समर्थक तो टीम बस का पीछा करते हुए मेयफेयर होटल तक पहुंच गए। सिर्फ टीम इंडिया ही नहीं, साउथ अफ्रीका टीम का भी शहरवासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
छत्तीसगढ़ी परंपरा से हुआ खिलाड़ियों का स्वागत:
होटल पहुंचने पर टीमों का स्वागत छत्तीसगढ़ी लोक-संस्कृति की शानदार प्रस्तुति के साथ किया गया। पारंपरिक परिधानों में लोक कलाकारों ने ढोल, मांदर और पारंपरिक धुनों पर नृत्य कर दर्शाया कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान कितनी समृद्ध है। खिलाड़ियों ने भी इस स्वागत को मुस्कुराते हुए स्वीकार किया।
आज दोनों टीमों की प्रैक्टिस:
दूसरे वनडे से पहले मंगलवार को दोनों टीमें अपना प्रैक्टिस सेशन करेंगी। टीम इंडिया शाम 5 बजे नेट्स पर अभ्यास करेगी। साउथ अफ्रीका दोपहर के समय अपना ट्रेनिंग सेशन करेगी। मैच वाले दिन यानी बुधवार को सुबह 10–11 बजे के बीच दोनों टीमें स्टेडियम पहुंच जाएंगी। मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। सुरक्षा के सख्त इंतजाम, PM ड्यूटी से हटाए गए 2,000 पुलिसकर्मी नडे मैच के लिए रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, PM की सुरक्षा में तैनात करीब 2,000 पुलिसकर्मियों को मैच ड्यूटी के लिए रोका गया है। स्टेडियम परिसर में चेकिंग, बैरिकेडिंग और आपातकालीन इंतजामों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। टीम मैनेजमेंट और आयोजन समिति ने मैच के सुचारू संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
भीड़ नियंत्रित करने विशेष रूट प्लान जारी:
जानकारी के मुतानिक क्रिकेट मैच के दौरान शहर में भीड़ को नियंत्रित करने और दर्शकों की सुविधा के लिए रायपुर पुलिस ने स्टेडियम तक पहुंचने के लिए विशेष रूट प्लान जारी किया है। अलग-अलग शहरों से आने वाले दर्शकों के लिए अलग मार्ग और पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं। जिसमें से रायपुर, बिलासपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, जगदलपुर और दुर्ग-भिलाई से स्टेडियम पहुंचने के लिए प्रशासन ने नए रूट तय किए हैं।
1. रायपुर शहर से स्टेडियम तक पहुंचने का मार्ग:
शहर के अंदर से स्टेडियम पहुंचने वाले दर्शकों को तेलीबांधा थाना तिराहा, नेशनल हाइवे क्रमांक 53, सेरीखेड़ी ओवरब्रिज, नया रायपुर मुख्य मार्ग, चीचा स्टेडियम तिराहा, साई अस्पताल रोड यहां से दर्शक साई अस्पताल पार्किंग या सेंध तालाब पार्किंग में वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम जाएंगे।
2. बिलासपुर दिशा से आने वालों के लिए रूट:
बिलासपुर की तरफ से पहुंचने वाले दर्शक बिलासपुर–रायपुर रोड से धनेली नाला, रिंग रोड-03, विधानसभा चौक, राजू ढाबा जंक्शन (रिंग रोड-03), नेशनल हाइवे 53, मंदिर हसौद, नवागांव, पार्किंग— परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग (पूर्व दिशा) या फिर स्टेडियम टर्निंग का मार्ग का उपयोग करेंगे।
3. बलौदाबाजार–खरोरा दिशा से स्टेडियम पहुंचने का मार्ग:
बलौदाबाजार–रायपुर रोड से विधानसभा ओवरब्रिज चौक, रिंग रोड-03, राजू ढाबा जंक्शन, नेशनल हाइवे 53, मंदिर हसौद → नवागांव → स्टेडियम टर्निंग और पार्किंग- परसदा एवं कोसा पार्किंग (पूर्व दिशा) से आने वाले वाहन निम्न रूट का पालन करेंगे।
4. जगदलपुर–धमतरी एवं दुर्ग–भिलाई मार्ग से आने वालों के लिए रूट:
धमतरी–जगदलपुर से मार्ग अभनपुर, केन्द्री, उपरवारा, मंत्रालय (डीडीयू) चौक, कोटरा भाट्टा चौक, सेंध तालाब, साई अस्पताल पार्किंग / सेंध तालाब पार्किंग, दुर्ग–भिलाई से टाटीबंध, रिंग रोड-01, पचपेड़ी नाका, तेलीबांधा थाना तिराहा, NH-53, सेरीखेड़ी ओवरब्रिज, नया रायपुर मार्ग से होते हुए स्टेडियम पहुंचेंगे।