होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

IND vs SA 2nd ODI: रायपुर में कोहली-गायकवाड़ की शतकों के बावजूद भारत को मिली हार, दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट से जीता मुकाबला...

IND vs SA 2nd ODI: रायपुर में कोहली-गायकवाड़ की शतकों के बावजूद भारत को मिली हार, दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट से जीता मुकाबला...

रायपुर: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को चार विकेट से मात देकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। यह मैच दर्शकों के लिए किसी क्रिकेट फेस्टिवल से कम नहीं रहा। करीब 65 हजार फैंस ने स्टेडियम में मौजूद रहकर टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया, जिनमें से ज्यादातर लोग विराट कोहली और रोहित शर्मा की जर्सी पहने दिखे। पूरा मैदान ‘ब्लू सी’ में तब्दील हो गया।

कोहली और गायकवाड़ की धमाकेदार शतकीय साझेदारी:

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 358 रनों का मजबूत लक्ष्य खड़ा किया। कप्तान रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने मिलकर जिम्मेदारी संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय पारियां खेलते हुए रायपुर के दर्शकों का दिल जीत लिया। हर चौके और छक्के पर स्टेडियम तालियों और "कोहली-कोहली" के नारों से गूंज उठा।

दक्षिण अफ्रीका की जवाबी पारी:

358 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने शानदार संयम दिखाया। भारतीय गेंदबाजों की शुरुआत भले ही अच्छी रही हो, लेकिन मध्य क्रम में अफ्रीकी बल्लेबाजों ने बेहतरीन साझेदारी करते हुए मैच अपने नाम किया। आखिरकार दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया और सीरीज को बराबरी पर ला खड़ा किया।

रायपुर में क्रिकेट का जश्न:

मैदान में माहौल इतना ऊर्जावान था कि शोर का स्तर 120 डेसीबल से नीचे नहीं गया। हर चौके और छक्के पर यह 130 डेसीबल तक पहुंच गया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी वर्गों के लोगों ने इस क्रिकेट महोत्सव का आनंद उठाया। कई फैंस कोहली और रोहित के लुक में सज-धजकर पहुंचे थे, जबकि दर्शकों ने तिरंगा लहराते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

 मैच में उपस्थित रहे दिग्गज और कमेंट्री टीम:

इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के दौरान बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, संयुक्त सचिव प्रभजीत भाटिया, पूर्व खिलाड़ी प्रज्ञान ओझा और छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे। कमेंट्री बॉक्स से रवि शास्त्री, शोएन पोलक, मुरली कार्तिक और हर्षा भोगले ने मैच को रोमांचक अंदाज में पेश किया।

टी20 विश्व कप 2026 की जर्सी लॉन्च:

मैच के दौरान भारत की नई टी20 वर्ल्ड कप 2026 जर्सी का अनावरण भी किया गया। अगला टी20 विश्व कप भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाएगा। भारत को ग्रुप A में पाकिस्तान, अमेरिका, नीदरलैंड और नामीबिया के साथ रखा गया है। भारत अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को मुंबई में अमेरिका के खिलाफ खेलेगा।

विराट कोहली ने तोड़े तीन बड़े रिकॉर्ड:

1. कोहली ने वनडे क्रिकेट में नंबर-3 पोजिशन पर 46वां शतक जमाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया।


2. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे अधिक 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए।


3. रायपुर को शामिल करते हुए, उन्होंने 34 अलग-अलग स्थानों पर शतक जड़े हैं  इस रिकॉर्ड में उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी की।


संबंधित समाचार