WCL: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भारत और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच आज गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना था, लेकिन भारत चैंपियंस ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से साफ इनकार कर दिया है। टीम के खिलाड़ियों ने मैच से पहले ही अपनी अनिच्छा जाहिर कर दी, जिसके चलते यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला अब नहीं होगा।
पहले भी भारत ने जताई थी आपत्ति
यह पहली बार नहीं है जब भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना किया हो। लीग स्टेज में भी भारत-पाक मैच रद्द कर दिया गया था, जब भारतीय खिलाड़ियों और एक प्रमुख स्पॉन्सर ने मुकाबले पर आपत्ति जताई थी।
EaseMyTrip टूर्नामेंट से हटा
EaseMyTrip, जो इस टूर्नामेंट के प्रमुख प्रायोजकों में से एक है, ने भी सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टूर्नामेंट से खुद को अलग कर लिया। कंपनी ने स्पष्ट कहा कि, "हम आतंकवाद को समर्थन देने वाले देश के खिलाफ न तो खेलेंगे और न ही किसी तरह की साझेदारी करेंगे।"
खिलाड़ियों की भी तीखी प्रतिक्रिया
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन ने भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, शिखर धवन पहले भी पाकिस्तान से मुकाबला खेलने के खिलाफ अपना रुख साफ कर चुके थे।
वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
भारतीय टीम ने मंगलवार को वेस्टइंडीज चैंपियंस को केवल 13.2 ओवर में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। सेमीफाइनल में उनका सामना पाकिस्तान से होना था, लेकिन अब भारत के इनकार के चलते मुकाबले को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।