
team india Birmingham security: बर्मिंघम के एतिहासिक मैदान एजबेस्टन में इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज खेला जाएगा। जिसके लिए टीम इंडिया अभी बर्मिंघम गई हुई है, लेकिन इस मैच से पहले एक घटना की वजह से पहले यहां पर हड़कंप मच गई है। जिसके बाद टीम इंडिया इस वक्त बर्मिंघम शहर के जिस होटल में रुकी हुई है, यहां रुके सभी खिलाड़ियों को होटल से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। दरअसल शहर के सेंटेनरी स्क्वायर में एक संदिग्ध पैकेट का मिली है। जिससे यहां का माहौल पूरी तरह से बिगड़ गया है।
लोकल पुलिस ने शुरू कार्रवाई:
वहीं यहां के लोकल पुलिस ने संदिग्ध पैकेट मिलने के बाद कार्रवाई शुरु कर दी है। और इस इलाके को भी पुलिस ने पूरी तरह से घेर लिया है, और होटल के अंदर ही सभी को रहने की सलाह दी है। लेकिन राहत की बात ये है कि, टीम पूरी तरह सुरक्षित है, और कुछ ही समय में यहां की स्थिति सामान्य हो गई है। एजबेस्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम कुछ घंटों के लिए होटल में बंद रही। यह एहतियात बरती गई जब बर्मिंघम की सेंटेनरी स्क्वायर के पास एक संदिग्ध पैकेट मिलने की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने इलाके को घेर लिया और सभी को होटल के अंदर ही रहने की सलाह दी गई।
भारतीय टीम होटल में बंद:
इस दौरान सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हो गई कि भारतीय टीम होटल में बंद कर दी गई है। एक पोस्ट में कहा गया, 'भारतीय टीम को बर्मिंघम में होटल के अंदर रहने को कहा गया है क्योंकि सेंटेनरी स्क्वायर में एक संदिग्ध पैकेट मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दी है।' हालांकि टीम के प्रवक्ता ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा,'सब कुछ ठीक है।' बाद में पुलिस ने भी पुष्टि की कि जांच पूरी हो गई है और पैकेट में कोई खतरा नहीं पाया गया, इसलिए इलाके की घेराबंदी हटा दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक एजबेस्टन मैदान में 2 से 6 जुलाई के बीच इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। ये मुकाबला एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच बताया जा रहा है।