होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Weather Update : मध्यप्रदेश में मौत की बारिश, खतरे के निशान पर पार्वती

MP Weather Update : मध्यप्रदेश में मौत की बारिश, खतरे के निशान पर पार्वती

MP Weather Update : प्रदेश में सोमवार को भारी बारिश का दौर जारी रहा। मंडला में 9 घंटे में 2 इंच बारिश हो गई। वहीं, खरगोन में डेढ़ इंच पानी गिरा। टीकमगढ़-उमरिया में आधा इंच बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बुधवार को भी आधे से ज्यादा प्रदेश में बारिश का अनुमान जताया है। शिवपुरी जिले में अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ा है।

सुबह साढ़े 6 बजे अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध के 6 गेट खोल दिए गए हैं। श्योपुर जिले के विजयपुर में क्वारी नदी का जलस्तर बढ़ने से आगरा जाने वाला रास्ता बंद है। वहीं, बड़ौदा में बाढ़ जैसे हालात हैं। दुकानों-मकानों के अलावा अस्पताल में भी पानी भर गया है। 

घरों में भरा पानी 

जिले के रन्नौद क्षेत्र में भी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। यहां कई लोगों के घरों में पानी भर गया। टीकमगढ़ में 90 फीसदी बारिश हुई है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से-जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर के साथ नर्मदापुरम ग्वालियर-चंबल संभाग की तस्वीर भी बेहतर है, लेकिन इंदौर-उज्जैन पिछड़े हुए हैं। यहां के 15 जिलों में से 10 में दस इंच से कम पानी गिरा है। मंडला में सावन के पहले सोमवार को आधे घंटे की बारिश ने शहर की व्यवस्था बिगाड़ दी।  सड़कों, घरों और दुकानों में पानी भर गया। दुकानदारों को पंप लगाकर पानी निकालना पड़ रहा है। शासकीय कार्यालयों में भी पानी भर गया। मंडला तहसील कार्यालय परिसर भी जलमग्न हो गया।

मकान गिरा,3 भैंसों की मौत

टीकमगढ़ जिले में लगातार हो रही बारिश से मडखेरा गांव में एक मकान गिर गया। मलबे में दबकर तीन भैंसो की मौत हो गई। ग्रामीण रामकिशन ने पानी से बचाने के लिए भैंसों को घर के अदंर बांध दिया था, देर रात तेज बारिश के चलते मकान गिर गया।

डैम में डूबने से 4 की मौत 

राजधानी भोपाल के बिलकिसगंज थाना क्षेत्र में कोलार डैम में भोपाल के चार युवक प्रिंस सिंह निवासी बिहार (22) एमपी नगर में किराए से रहता था। उज्जवल त्रिपाठी, निवासी छतरपुर अशोका गार्डन (20) किराए से रहता था। अपने दो साथियों शैलेंद्र धाकड़ और सत्यम पटेल के साथ पहुंचे थे। ये चारों युवक लगभग डेढ़ किमी दूर जंगल में पहुंचे और डेम में उतरकर नहाने लगे। इस दौरान गहरे पानी में जाने से प्रिंस सिंह और उज्जवल त्रिपाठी डूब गए। एसडीआरएफ ने सोमवार को दोनों के शव बरामद किए। चारों युवक भोपाल के कॉलेज में अध्ययनरत थे। वहीं, सोलवी नदी में तीन लोगों के डूबने की सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस टीम को भेजकर रेस्क्यू अभियान शुरू कराया।

खतरे के पार पहुंची पार्वती

बीते 24 घंटे से हो रही झमाझम बारिश से जहां पूरा जिला तर बतर हो गया। वहीं मालवा में हुई बारिश का असर भी जिले में विपरीत रूप से पड़ा। उफान पर आई पार्वती नदी के खतरे के निशान के पार पहुंच जाने से जहां प्रशासन ने पार्वती नदी किनारे बसे एक दर्जन के करीब गांव में अलर्ट घोषित कर वहां के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की मुनादी कराई। कुहांजापुर के पास पार्वती नदी पर बना पुल डूब जाने से श्योपुर का बारां राजस्थान से संपर्क दिन भर कटा रहा। झमाझम बारिश से जहां बड़ौदा नगर पूरी तरह जलमग्न दिखाई दिया। वहीं शहर जिला मुख्यालय पर बाजारों में सड़कों पर पानी भराव से लोगों को दो-चार होना पड़ा। क्वारी नदी के उफान पर आ जाने से विजयपुर मुख्यालय के सब्जी मंडी में पानी घुस गया। निचली बस्ती को खाली करा कर ऊंचाई वाले स्थान पर पहुंचाया गया। वहीं अगरा, इकलौद ओर बेनीपुर तीनों गांवों में बने पुल के ऊपर से क्वारी नदी का पानी गुजर जाने के कारण विजयपुर का मुरैना से दिन भर संपर्क कटा रहा।


संबंधित समाचार