नक्सलियों का आतंक जारी: एक ग्रामीण को अपहरण कर की गई हत्या, IED ब्लास्ट में दूसरा घायल

नक्सलियों का आतंक जारी: एक ग्रामीण को अपहरण कर की गई हत्या, IED ब्लास्ट में दूसरा घायल

गणेश मिश्रा//बीजापुर।  नक्सल प्रभावित इलाकों में एक बार फिर हिंसा ने अपना विकराल रूप दिखाया है। बीजापुर जिले में बीती रात नक्सलियों ने दो अलग-अलग घटनाओं में एक ग्रामीण की बेरहमी से हत्या कर दी, जबकि दूसरी घटना में IED विस्फोट की चपेट में आकर एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। ये घटनाएं राज्य में सुरक्षा व्यवस्था और ग्रामीणों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।

धारदार हथियार से ग्रामीण की हत्या:

पहली घटना उसूर ब्लॉक के पेरम्पली गांव की है, जहां नक्सलियों ने एक ग्रामीण का अपहरण कर उसे मार डाला। नक्सलियों ने युवक को अगवा करने के बाद धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मृतक की पहचान और हत्या के पीछे के कारणों की छानबीन की जा रही है।

IED ब्लास्ट में ग्रामीण घायल

दूसरी घटना मद्देड थाना क्षेत्र के पेगड़ापल्ली गांव में हुई, जहां ग्रामीण विशाल गोटे जंगल में फूटू (जंगली फल) संग्रहण के लिए गया हुआ था। इसी दौरान वह नक्सलियों द्वारा बिछाए गए IED की चपेट में आ गया। ब्लास्ट में विशाल के चेहरे और पैरों में गंभीर चोटें आईं। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।


संबंधित समाचार