होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Rain Update : राजधानी भोपाल में बारिश एक सप्ताह के अवकाश पर, 12 से होगी...

MP Rain Update : राजधानी भोपाल में बारिश एक सप्ताह के अवकाश पर, 12 से होगी...

MP Rain Update : राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में इस सप्ताह तेज से भारी बारिश का दौर नहीं चलेगा। कुछ जिलों में हल्की बारिश और बौछारें पड़ती रहेंगी। इस बीच दिन के तापमान में लगातार बढ़त होने से उमस परेशान करेगी। बंगाल की खाड़ी में 8 अगस्त को एक सिस्टम बनेगा, लेकिन उसका असर भोपाल में नहीं होगा। यह पूर्वी मप्र और उससे लगे कुछ हिस्सों में तक ही कुछ बारिश करेगा। 

12 से होगी तेज बारिश 

इसके बाद 12 अगस्त को खाड़ी में नया सिस्टम बनेगा, जिससे भोपाल सहित प्रदेश भर में तेज और कई जिलों में भारी बारिश का दौर चलेगा। यह क्रम तीन से चार दिन या इससे भी अधिक दिन चल सकता है। इससे पहले शहर और प्रदेश में बादल, कभी बौछारें और बूंदाबांदी के बीच गर्मी का असर बढ़ेगा। मौसम केंद्र के अनुसार अगले चार दिन तापमानों में बढ़त होगी।  मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अभी 12 अगस्त से पहले भोपाल में बारिश की उम्मीद नहीं है। इसके बाद तेज बारिश हो सकती है। 

तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ेगा

विशेषज्ञ शुक्ला के अनुसार बारिश में कमी और धूप के असर से इस सप्ताह तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़त होगी। 8 अगस्त को बनने वाले सिस्टम से पूर्वी मप्र में ही असर होगा। 12 अगस्त को फिर सिस्टम बनेगा, जो भोपाल सहित लगभग सभी जिलों में बारिश करेगा। अभी मानसून ट्रफ अमृतसर, देहरादून, शाहजहांपुर, छपरा, जलपाईगुड़ी से होकर गुजर रही है। एक ट्रफ उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पूर्वी उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार तक सक्रिय है। एक सर्कुलेशन सौराष्ट्र के ऊपर सक्रिय है। वहीं, एक सर्कुलेशन दक्षिणी राजस्थान के मध्य भागों में सक्रिय है। इससे प्रदेश के इन हिस्सों में बादल, बौछारें और हल्की बारिश हो सकती है।

तापमान में 6 डिग्री तक बढ़त

सोमवार को कुछ जिलों में दिन का पारा 6 डिग्री तक बढ़ा है। वहीं, अधिकांश जिलों में औसत तापमान में डेढ़ डिग्री तक बढ़त रही। भोपाल में दशमलव 6 डिग्री बढ़कर 31 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक है। पचमढ़ी में सर्वाधिक 6.4 डिग्री बढ़कर 30.2 डिग्री रहा। रतलाम, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, उमरिया और मलाजखंड में पारा 2 से 3 डिग्री तक बढ़ा है। मंगलवार को अधिकांश जिलों में पारा एक से डेढ़ डिग्री तक बढ़त होगी।

मानसून ब्रेक के हालात नहीं

शुक्ला के अनुसार अभी प्रदेश में बारिश का क्रम कुछ जिलों में जारी है। प्रदेश के आसपास सिस्टम हैं, जिससे मानसून ब्रेक की संभावना नहीं है। मानसून ब्रेक के दौरान सिस्टम दक्षिण भारतीय समुद्री क्षेत्र में बनने के साथ ही अन्य कई कारक प्रभावी होते हैं, जिसके फिलहाल अभी हालात नहीं हैं।  

आपको बता दें कि राजधानी में सोमवार को सुबह हल्के बादल, दोपहर में बादल और धूप के बीच लुकाछिपी रही। शाम को बादलों का डेरा जमा और शाम 8 बजे के बाद शहर के कई हिस्सों में बौछारें पड़ीं। इससे तापमान में करीब 3 डिग्री की कमी आई। दिन का पारा 30 डिग्री था, जो 3 डिग्री की कमी के साथ 27 डिग्री से नीचे पहुंच गया। शहर के करोंद, अयोध्यानगर, भेल, राजीव नगर, पटेल नगर, पिपलानी, एमपी नगर, अरेरा कॉलोनी सहित कई हिस्सों में कुछ देर बौछारें पड़ीं। इससे देर शाम को हवाओं में ठंडक घुल गई। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार दिन में धूप के असर के बाद हवा में नमी के कारण लोकल सिस्टम से बौछारें पड़ी हैं। मौसम का ऐसा मिजाज तापमान बढऩे के साथ अभी जारी रहेगा।


संबंधित समाचार