होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Police : भोपाल पुलिस ने ही काटा 11 पुलिसकर्मियों का चालान, जानिए क्यों?

Bhopal Police : भोपाल पुलिस ने ही काटा 11 पुलिसकर्मियों का चालान, जानिए क्यों?

Bhopal Police : जिला प्रशासन की ओर से राजधानी भोपाल की व्यस्ततम और अहम 12 सड़कों पर ई-रिक्शा संचालन पर रोक लगाई थी। इन आदेश का यातायात पुलिस की ओर से पालन नहीं कराया जा रहा। इसके चलते इन प्रतिबंधित क्षेत्र में अभी ई-रिक्शा संचालक पहुंच रहे हैं तो वहीं कुछ रिक्शा चालकों ने दूसरे रूटों पर रिक्शा चलाना शुरू कर दिया है। इसके चलते अब उन रूटों पर इनकी संख्या अधिक होने से जाम की स्थिति बन रही है तो वहीं अभी तक यातायात पुलिस व परिवहन विभाग अभी तक रिक्शों को लेकर रूट तय नहीं कर सका है।

प्रबिंधित मार्गो पर आ रहे चालक

ई-रिक्शा चालकों पर प्रतिबंध लगाने के कुछ चालकों ने जहां दूसरे रूटों पर संचालन शुरू कर दिया है तो कुछ चालक कार्रवाई के डर से अब चोरी छिपे अंदर गलियों से होते हुए, एमपी नगर,रोशनपुरा सहित अन्य प्रतिबंधित मार्गो पर पहुंच रहे है, तो वहीं यातायात पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसके चलते बोर्ड ऑफिस सहित अन्य जगहों पर ई-रिक्शा चालक सवारियां छोड़ते व बैठाते नजर आ रहे हैं।

पुलिस ने काटा पुलिस का चालान

भोपाल यातायात पुलिस की ओर से सोमवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कराने वाले यातायात पुलिस जवानों के खिलाफ कार्रवाई की गई। डीसीपी बंसत कौल ने बताया कि भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देशा अनुसार ट्रैफिक चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। 

पहले स्वंय सुधरेंगे...

इसी के तहत राजधानी में सड़क हादसों में कमी लाने और वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन कराने से पहले सोमवार को यातायात पुलिस द्वारा पहले स्वंय सुधरेगे, फिर दुसरों को सुधारेगें के तहत यातायात थाना में पदस्थ 11 पुलिसकर्मियों पर चालानी कार्यवाही की गई, जो दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं पहने हुए थे। इनके खिलाफ चालानी कार्यवाही करने के साथ आगे से यातायात नियमों का पालन न करने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी। इस साल इस तरह की यह पहली बार सख्त कार्रवाई की गई। 


संबंधित समाचार