Telangana Murder Case: सोनम रघुवंशी से प्रेरणा, प्रेमी से बुलाए किलर, कर दिया पति के साथ कांड़

Telangana Murder Case: सोनम रघुवंशी से प्रेरणा, प्रेमी से बुलाए किलर, कर दिया पति के साथ कांड़

Telangana Murder Case: मध्यप्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड़ के जख्म अभी भरे नहीं की तेलंगाना की एक महिला ने सोनम रघुवंशी के पद चिन्हों पर चलते हुए अपने प्रेमी से पति को मौत के घाट उतार देने का मामला सामने आया है। इंदौर की सोनम रघुवंशी नई नवेली दुल्हन थी, यहां भी आरोपी ऐश्वर्या भी दुल्हन बनकर अपने ससुराल आई थी, लेकिन एश्वर्या ने अपने पति तेजेश्वर की हत्या की साजिश रची और अपने प्रेमी वी तिरूमल राव से तीन किलर बुलाए और घटना को अंजाम दे दिया। 

मीडिया की खबरों के अनुसार आरोपी एश्वर्या अपने पति तेजेश्वर की हत्या करने के बाद अपने प्रेमी तिरुमल के साथ अंडमान या लद्दाख में जाकर बसने की तैयारी कर रही थी, लेकिन उससे पहले वो पुलिस के हत्थे चढ़ गई। बताया जा रहा है कि अपने पति की हत्या करने से पहले ऐश्वर्या ने अपने प्रेमी की गाड़ी में जीपीएस लगवाया था। आरोपी महिला ने हत्या करने वाले हत्यारों को अपने पति से दोस्ती करने को भी कहा था। इसके बाद तीन सुपारी किलर्स ने तेजेश्वर की हत्या कर उसका शव एक नहर में फेंक दिया था।  

एश्वर्या के प्रेमी तिरुमल ने तीनों किलर्स को लोन दिलाने और बैंक के काम जल्दी कराने का वादा किया था। इसके अलावा आरोपी ने तीनों हत्यारों को 3.5 लाख रुपये देने का भी वादा किया था। हत्या की साजिश रचने के ​बाद तीनों किलर्स 17 जून को तेजेश्वर को आंध्र प्रदेश स्थित कुरनूल ले गए जहां तीनों ने गाड़ी में बैठने के दौरान उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। तेजेश्वर की हत्या के बाद जब उसका फोन बंद आया तो उसके भाई ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई और ऐश्वर्या पर शक जताया। इसके बाद जब पुलिस ने जांच की तो ऐश्वर्या का तिरुमला के साथ अवैध संबंध के बारे में पता चला। इसके बाद पुलिस ने एक के बाद एक कड़ी जोड़ती चली गई और आरोपी एश्वर्या और उसकी मां सुजाता को गिरफ्तार कर लिया। 


संबंधित समाचार