नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र का आज छठवां दिन है. इस बीच लोकसभा और राज्यसभा दोनों में इसके लिए 16-16 घंटे का समय आवंटित किया गया है। संसद सत्र का पहला सप्ताह हंगामे की भेंट चढ़ने के बाद आज से पहलगाम हमले और 'ऑपरेशन सिंदूर' पर तीखी बहस होगी। बता दें कि 28 जुलाई को लोकसभा और 29 जुलाई को राज्यसभा में इस विषय पर चर्चा होगी। कांग्रेस ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को अगले 3 दिनों के लिए सदन में उपस्थित रहने का व्हिप जारी किया है।
इन मुद्दों पर सरकार रखेगी पक्ष:
क्योंकि सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति से जुड़े दो मुद्दों पर आमने-सामने होंगे। भाजपा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और विपक्षी दलों द्वारा लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा के दौरान अपने शीर्ष नेताओं को मैदान में उतारे जाने की उम्मीद है। सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर इन मुद्दों पर सरकार का पक्ष रखेंगे। ऐसे संकेत हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय सुरक्षा
शेष पेज 5 पर
16 घंटे की बहसः
सहमति व्यक्त की है, जो सामान्यतः तय समय से अधिक होती है। अनुराग ठाकुर, सुधांशु त्रिवेदी और निशिकांत दुबे जैसे मंत्रियों और नेताओं के अलावा, सत्तारूढ़ राजग द्वारा उन सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों को भी मैदान में उतारे जाने की उम्मीद है, जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत का पक्ष रखने के लिए 30 से अधिक देशों की यात्रा कर चुके हैं।
पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को सराहा:
पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की है। प्रधानमंत्री और सरकार के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर अपने उद्देश्यों में 100 प्रतिशत सफल रहा और इसने भारत के स्वदेशी हथियारों की क्षमता को साबित किया। आतंकी ठिकानों पर भारत के हमले के बाद पाकिस्तान द्वारा हमला किए जाने के कारण दोनों देशों के बीच चार दिन तक संघर्ष चला।
विदेश नीति पर राहुल के लगातार हमले:
विपक्षी दल 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीछे कथित खुफिया चूक और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच 'संघर्षविराम में मध्यस्थता के दावे किए जाने के आधार पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे हैं। राहुल गांधी ने बार-बार सरकार की विदेश नीति पर हमला किया है। उनका दावा है कि भारत को ऑपरेशन सिंदूर में अंतरराष्ट्रीय समर्थन नहीं मिला। वह सत्तारूढ़ गठबंधन पर निशाना साधने के लिए ट्रंप के लगातार मध्यस्थता के दावों का हवाला देते रहे हैं।
संसाधन प्रबंधन से 'ऑपरेशन सिंदूर' सफल: राजनाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम में रविवार को कहा कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाकर भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से मई में शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता में विभिन्न एजेंसियों द्वारा संसाधनों (लॉजिस्टिक) का प्रबंधन एक निर्णायक कारक था। उन्होंने कहा, "दुनिया जिस तेजी से बदल रही है, वह प्रभावी एवं चौंकाने वाली भी है। रक्षा क्षेत्र भी बदल रहा है और युद्ध के तरीकों में भी बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं।