Winter skin care tips : ठण्ड का मौसम शुरू होते ही स्किन ड्राई, रफ और बेजान होने लगती है। इतना ही नहीं होठ, गाल और ऐड़ी भी फटने लगते है। जिसकी वजह से चेहरे की चमक पूरी तरह से गायब हो जाती है। लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योकि आज हम आपको सर्दियों में स्किन का कैसा ख्याल रखा जाए। इसके बारे में बताने जा रहे है। जिससे न सिर्फ चेहरे की रौनक वापस आ जाएगी। बल्कि आप पहले से ज्यादा जवान दिखने लगेंगे।
नैचुरल फेस पैक लगाएं
केमिकल वाले प्रोडक्ट्स की जगह घर पर बने नैचुरल फेस पैक का इस्तेमाल करें. ये आपकी त्वचा को बिना किसी नुकसान के पोषण देंगे.
पके केले के फायदे
पके हुए केले को मैश करके उसमें थोड़ी सी मलाई और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. यह पैक ड्राई स्किन को स्मूद और चमकदार बनाता है। साथ ही त्वचा को गहराई से पोषण देते हैं।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल में शहद मिलाकर लगाने से त्वचा हाइड्रेट होती है और रूखापन कम होता है. लगातार इस उपाय को करने से जल्द फायदा मिलता है।
कच्चे दूध से रंगत होती है साफ़
कच्चे दूध में एक चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं. यह पैक त्वचा को नमी देने के साथ-साथ रंगत भी निखारता है
मॉइश्चराइजर है सबसे जरूरी
सर्दियों में आपकी त्वचा को सबसे ज्यादा जरूरत मॉइश्चराइजर की होती है. दिन में कम से कम दो बार मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं. ऐसे मॉइश्चराइजर चुनें जिनमें शिया बटर, ग्लिसरीन या हायलुरोनिक एसिड जैसी चीजें हों, क्योंकि ये त्वचा को गहराई से पोषण देते हैं.
सनस्क्रीन जरूर लगाएं
ठंड में चेहरे पर सनस्क्रीन लगाना बेहद जरूरी है। इससे चेहरे में मॉइस्चर बना रहता है। साथ ही धूप से बचाव भी होता है।
नारियल, बादाम या जैतून के तेल का करे इस्तेमाल
ठंड के दिनों में नारियल तेल, बादाम तेल या जैतून के तेल लगाना भी काफी फायदेमंद होता है। तेल में मौजूद फैटी एसिड्स स्किन पर पतली लेयर बनाते हैं, जिससे नमी लॉक रहती है।
बेसन से स्किन होती है सॉफ्ट और ग्लोइंग
बेसन का पैक चेहरे पर लगाने से स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है। साथ ही त्वचा का कलर भी साफ़ होता है।