होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

रात को बिना कपड़ों के सोते है तो हो जाएं सावधान, नहीं तो हो जाएगी दिक्कत, बढ़ सकती है परेशानी

रात को बिना कपड़ों के सोते है तो हो जाएं सावधान, नहीं तो हो जाएगी दिक्कत, बढ़ सकती है परेशानी

Naked Sleep at Night Loss: अक्सर रात में लोगों को हल्के कपड़े, नाइट सूट आदि पहनकर सोने की आदत होती है। तो वही कई लोग ऐसे भी है, जिन्हे रात में बिना कपड़े पहने सोने की आदत होती है। इससे शरीर को कई तरह के फायदे तो जरूर पहुंचते है। लेकिन नुकसान भी होते है। हालांकि अभी तक लोगों को सिर्फ  बिना कपड़े पहने सोने के फायदे के बारे में ही पता है। लेकिन आज हम न्यूड सोने के नुकसान के बारे में बताने जा रहे। ..जिसे जानकारी आप तुरंत ही बिना कपड़े पहने सोने की आदत को छोड़ देंगे। 

साफ-सफाई और बैक्टीरिया का खतरा

एक्सपर्ट्स की मानें, सोते समय बिना कपड़ों के रहने से बैक्टीरिया और फीकल मटेरियल (मल के छोटे कण) के संपर्क में आने का खतरा बढ़ सकता है. दरअसल, इंसान दिन में औसतन 15-25 बार फार्ट करता है और सोते समय भी यह प्रक्रिया जारी रहती है. बिना कपड़ों के सोने पर ये कण बिस्तर, चादर या स्किन पर जमा हो सकते हैं, जिससे स्किन में जलन या इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है.

तापमान नियंत्रण में असुविधा

बिना कपड़ों के सोने से शरीर का तापमान कम रह सकता है, जो नींद के लिए फायदेमंद माना जाता है. हालांकि, यह प्रक्रिया हर मौसम के लिए सही नहीं है. अगर आप सर्दियों में बिना कपड़े पहने सोते हैं तो शरीर को गर्म रखने के लिए एक्स्ट्रा एनर्जी खर्च होती है. इसका असर नींद पर भी पड़ सकता है. वहीं, जिन लोगों को रात में ठंड लगने की शिकायत रहती है, उनके लिए बिना कपड़ों के सोना दिक्कत भरा साबित हो सकता है. इसके अलावा ज्यादा गर्मी में बिना कपड़ों के सोने से पसीने के कारण स्किन पर चिपचिपाहट महसूस हो सकती है. 

शास्त्रों में बताया गया है अशुभ

अहम बात यह है कि भारतीय संस्कृति और शास्त्रों में बिना कपड़ों के सोने को अशुभ माना गया है. शास्त्रों के अनुसार, नग्न अवस्था में सोना चंद्र देवता और पितरों का अपमान माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि रात में पितृ अपने परिजनों को देखने आते हैं और ऐसी अवस्था देखकर उन्हें दुख होता है. वहीं, कुछ समुदायों में बिना कपड़ों के सोना सामाजिक रूप से अस्वीकार्य माना जाता है.

मानसिक असुविधा और आत्मविश्वास की कमी

कई स्टडीज में यह बात सामने आई है कि बिना कपड़ों के सोने का कनेक्शन आत्मविश्वास से होता है. दरअसल, कुछ लोग बिना कपड़े पहनकर सोने में असहज महसूस करते हैं. ऐसे में यह प्रक्रिया मानसिक तनाव और नींद की कमी का कारण बन सकती है.

आपात स्थिति में असुविधा

कई रिपोर्ट में कहा गया है कि बिना कपड़े पहनकर सोने से आपातकालीन स्थिति में दिक्कत हो सकती है. अगर आपके घर में चोर घुस आया है या आग लग गई है तो उस वक्त कपड़े पहनने में वक्त लग सकता है, जिससे दिक्कत बढ़ने का खतरा है. इसके अलावा भूकंप या मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में भी बिना कपड़ों के होने से तुरंत कार्रवाई करने में असुविधा हो सकती है.


संबंधित समाचार