
दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री मोदी आज 5 देशों के दौरे पर रवाना होंगे. PM मोदी आगामी 9 जुलाई तक 5 देशों के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह घाना,त्रिनिदाद-टोबैगो,अर्जेंटीना,ब्राजील,नामीबिया जाएंगे. वहीं प्रधानमंत्री मोदी आज से घाना की यात्रा करेंगे. बता दें कि PM की घाना पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी. इसके साथ ही 3-4 जुलाई को वह त्रिनिदाद-टोबैगो दौरे पर रहेंगे. 4-5 जुलाई को अर्जेंटीना दौरे पर रहेंगे इसके अलावा PM 5-8 जुलाई तक ब्राजील की राजकीय यात्रा करेंगे, और आखिर में 9 जुलाई को PM मोदी नामीबिया की यात्रा करेंगे.
भारत-अफ्रीका सहयोग के खोलेगा नए रास्ता:
मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 2 जुलाई से सुबह 8 दिन की ऐतिहासिक विदेश यात्रा पर रवाना हुए। 2 जुलाई से 9 जुलाई के बीच पीएम मोदीदो महाद्वीपों के पांच देशों (घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया) की आधिकारिक यात्रा करेंगे। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य ग्लोबल साउथ यानी विकासशील देशों के साथ भारत की साझेदारी को मजबूत करना है।बता दें कि पीएम पहली द्विपक्षीय घाना यात्रा करेंगे। इस बीच वह ऊर्जा, आर्थिक सहयोग वैक्सीन हब और रक्षा की स्थापना पर जोर देंगे। और घाना में भारतीय समुदाय से पीएम मोदी मुलाकात करेंगे। साथ ही वहां की संसद को भी संबोधित कर सकते हैं। यह दौरा भारत-अफ्रीका सहयोग के नए रास्ते खोलेगा।
त्रिनिदाद -टोबैगो दौरा 3-4 जुलाई:
त्रिनिदाद और टोबैगो में 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है। पीएम मोदी यहां राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और पीएम कमला परसाद-बिसेसर से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा सांस्कृतिक, स्वास्थ्य और डिजिटल संबंधों को मजबूती देने पर चर्चा करेंगे। और त्रिनिदाद की संसद के संयुक्त सत्र को भी पीएम मोदी संबोधित कर सकते हैं।
अर्जेंटीना यात्रा 4-5 जुलाई:
प्रधानमंत्री मोदी की अर्जेंटीना यात्रा राष्ट्रपति जेवियर माइली के आमंत्रण पर हो रही है। इस दौरान कृषि, खनिज, ऊर्जा, रक्षा और व्यापार पर द्विपक्षीय बातचीत होगी। दोनों देशों के बीच निवेश और तकनीकी सहयोग बढ़ाने पर जोर रहेगा।
ब्रिक्स सम्मेलन होंगे शामिल:
पीएम मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। ब्राजील की यह उनकी चौथी यात्रा है। ब्रिक्स के माध्यम से ग्लोबल साउथ के नेतृत्व को मजबूती देने पर चर्चा होगी।
मोदी की पहली नामीबिया यात्रा:
प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली नामीबिया यात्रा है। इस दौरान वे राष्ट्रपति नेटुम्बो नांदी नदैतवा से मुलाकात कर भारत-नामीबिया संबंधों की ऐतिहासिक गहराई को पुनर्स्थापित करने पर जोर देंगे। पीएम मोदी नामीबिया में संसद को संबोधित कर सकते हैं। साथ ही डॉ. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि देंगे।
PM के विदेश यात्रा का उद्देश्य:
पीएम मोदी की विदेश यात्रा का मुख्य उद्देश्य ग्लोबल साउथ के साथ रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाना और भारत की वैश्विक भूमिका को मजबूत करना है। इसके साथ ही बहुपक्षीय मंचों पर ब्रिक्स जैसे नेतृत्व स्थापित करने के साथ ऊर्जा, खनिज, रक्षा, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चरऔर स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सहयोग को सशक्त करने के लिए भी जोर दिया जाएगा।