होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Rain Update : मध्यप्रदेश में आफत की बारिश, डैम के गेट खोले, कई गांवों में रेस्क्यू 

MP Rain Update : मध्यप्रदेश में आफत की बारिश, डैम के गेट खोले, कई गांवों में रेस्क्यू 

MP Rain Update : मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ के हालात रहे। रीवा, सतना, मैहर और छतरपुर के कई गांवों से लोगों का रेस्क्यू किया गया है। भोपाल और इंदौर समेत 26 से ज्यादा जिलों में पानी गिरा। छतरपुर, टीकमगढ़, दतिया-नरसिंहपुर, जबलपुर, दमोह-मंडला में तेज बारिश हुई। कई जगह सड़क मार्ग बंद हो गए। छतरपुर में धसान नदी में पिकअप वाहन बह गया। इसमें सवार दो लोग शीशा तोड़कर बाहर निकल आए। एक की मौके पर ही मौत हो गई। 

रनगुवां बांध के खोले गेट 

छतरपुर के खजुराहो में रनगुवां बांध के 15 गेट खोल दिए गए हैं। शिवपुरी में उफनते नाले को पार करते वक्त तीन युवक बाइक समेत बह गए। पेड़ों की डालियों को पकड़ने पर उनकी जान बच गई।  छतरपुर के खजुराहो में पुल टूटने से देवगांव-देवरा मार्ग बंद हो गया है। छतरपुर-पन्ना जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई है।

टीकमगढ़-ललितपुर रोड बंद

जमडार नदी के उफान पर होने से टीकमगढ़-ललितपुर रोड बंद हो गया है। ग्वालियर के तिघरा डैम का वाटर लेवल 737.25 पहुंच गया है। कभी भी गेट खोलकर अतिरिक्त पानी निकाला जा सकता है। यह अतिरिक्त जल सांक नदी में छोड़ा जाएगा। जिससे सांक नदी के किनारे बसे हुए गांव के लोगों को सतर्क रहने और नदी के किनारे न जाने के लिए अलर्ट किया गया है। मुरैना के प्रभावित क्षेत्र पहाड़ी गांव, जखौदा और ग्राम बानमारे के लोगों को अलर्ट रहने व नदी के पास नहीं जाने के लिए कहा है।

अशोकनगर में 3 लोगों का रेस्क्यू

अशोकनगर में रविवार को लगातार बारिश से जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई। पिपरई क्षेत्र के देसाईखेड़ा गांव में एक 8शेष पेज 6 पर कार गड्ढे में गिरकर पानी में डूब गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद कर कार में सवार तीन लोगों को बाहर निकाला। बाद में कार को भी निकाला गया। अशोकनगर-पिपरई मार्ग पर स्थित कजराई पुल पर दो से तीन फीट पानी भर गया। इससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।  राजपुर-अशोकनगर का संपर्क मार्ग कट गया।

नदी में डूबे पति-पत्नी और बेटा 

रेहटी के ग्राम सुरई के पास सोलवी नदी में नहाने आए एक परिवार के तीन लोग डूब गए। डूबने वालों में पति, पत्नी और ढाई साल का बालक शामिल है। 10 वर्ष का बेटा  बचा गया। मालीबाया गांव के रहने वाले एक परिवार के चार लोग नहाने पहुंचे थे। अचानक जलस्तर बढ़ गया और तेज वहाव की चपेट में आने से पति पत्नी और ढाई साल का मासूम डूब गए। रेहटी थाना पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया है। फिलहाल तीनों का कोई पता नहीं लग पाया है।  

आज यहां अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान जिन जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी है, उनमें ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, धार, झाबुआ, रतलाम, नीमच और मंदसौर शामिल हैं। 24 घंटे में यहां 8 इंच तक बारिश हो सकती है। भारी बारिश के अलर्ट वालों जिलों में भोपाल, आलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, इंदौर, देवास, सीहोर, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, राजगढ़, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, भिंड, दतिया, पन्ना और सतना शामिल हैं।


संबंधित समाचार