होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Weather Update : सावधान! इन जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी 

MP Weather Update : सावधान! इन जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी 

MP Weather Update : राजधानी भोपाल सहित प्रदेश भर में अब चार दिन बारिश में धीरे-धीरे कमी आएगी। प्रदेश में अभी कोई बड़ा प्रभावी सिस्टम सक्रिय नहीं होने से कुछ दिन राहत रहेगी। इस बीच तापमान में और बढ़त की उम्मीद है। मंगलवार को ग्वालियर, रायसेन, सिंगरौली सहित कई जिलों में बारिश हुई। जिससे नदी नाले उफान पर हैं। मंगलवार तक प्रदेश में दीर्घावधि औसत से 72 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 86 और पश्चिमी हिस्सों में फीसदी अधिक बारिश हुई है। प्रदेश में औसतन 463.8 मिमी बारिश रही, जबकि सामान्य तौर पर 270.3 मिमी होना थी। यह औसत सामान्य से 72 प्रतिशत अधिक है। पूर्वी प्रदेश में सबसे अधिक बारिश मंडला में 858.8 मिमी और पश्चिमी हिस्से में शिवपुरी में 645.7 मिमी दर्ज हुई है। 

बारिश में आएगी कमी

मौसम केंद्र के अनुसार बुधवार तक कुछ जिलों में भारी बारिश होगी। शेष हिस्सों में सामान्य से मध्यम बारिश होगी। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अभी तक जो सिस्टम था, वह आगे निकल कर राजस्थान और बिहार की ओर बढ़ा है। प्रदेश में अभी बारिश में कमी आएगी। मंगलवार को गुना, श्योपुर, रतलाम और उज्जैन में 5-5 डिग्री बढ़कर औसत अधिकतम पारा 32.5 डिग्री रहा। यह नॉर्मल से औसतन एक डिग्री अधिक है। भोपाल में 2.6 डिग्री बढ़कर 30.6 डिग्री रहा, जो सामान्य के करीब है। नर्मदापुरम, इंदौर, शिवपुरी, खजुराहो, जबलपुर, सीधी, शिवपुरी और टीकमगढ़ में 2 से 4 डिग्री तक तापमान में बढ़त रही है। बैतूल, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी आदि जिलों में औसतन एक डिग्री की बढ़त रही। अभी तापमान में और बढ़त की उम्मीद है।

फिलहाल कोई प्रभावी सिस्टम नहीं

मौसम विशेषज्ञ शुक्ला के अनुसार प्रदेश में अभी कोई प्रभावी सिस्टम नहीं होने से बारिश में कमी आएगी। अभी उत्तरी राजस्थान में एक डिप्रेशन है। यह बुधवार को उत्तरी राजस्थान होते हुए पश्चिम उत्तर पश्चिमी की ओर बढ़ेगा। एक वेलमार्क लो प्रेशर एरिया झारखंड में है। यह आज बिहार की ओर निकल जाएगा। मानसून ट्रफ बीकानेर, उत्तरी राजस्थान के मध्य भागों से होती हुई राजस्थान में बने डिप्रेशन तक सक्रिय है। यह झारखंड और इससे लगे बिहार में बने वेलमार्क लो प्रेशर एरिया से होकर बंगाल की खाड़ी तक है। अभी मप्र में न तो कोई ट्रफ है और न ही कोई प्रभावी सिस्टम। इस वजह से अगले तीन से चार दिन राजस्थान और बिहार से लगे प्रदेश के जिलों में तेज से मध्यम बारिश की उम्मीद है। शेष प्रदेश में बारिश अपेक्षाकृत कम होगी।

बच्ची का शव बरामद

श्योपुर जिले के सोइंकला गांव में सीप नदी में नहाने गई तीन बालिकाएं तेज बहाव में बह गईं। मौके पर मौजूद एक ग्रामीण युवक ने दो बालिकाओं मिनाक्षी और शिवानी को बचा लिया। हालांकि गरिमा (13) नदी के तेज बहाव में लापता हो गई। घटना मंगलवार सुबह तकरीबन 11 बजे की है। देहात थाना प्रभारी शशि तोमर ने बताया की सोइकला में सीप नदी में नहाते समय डूबी गई गरिमा का शव छह घंटे चले रेस्क्यू के बाद मिल गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर, शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। तीनों बालिकाएं नदी में नहा रही थीं। अचानक पैर फिसलने से वे पानी में बहने लगीं।

यहां तेज बारिश का यलो अलर्ट

मौसम केंद्र ने बुधवार तक दतिया, भिंड, मुरैना, सतना, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, जबलपुर, मंडला, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर में तेज से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज में अति भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट है। भोपाल सहित एक दर्जन जिलों में बौछारें और बादलों का असर रहेगा।


संबंधित समाचार