Chhindwara news : MP में फिर पेशाब कांड ! आदिवासी युवक के साथ दबंगों ने पहले की मारपीट, फिर पेशाब पिलाकर मुँह में थूका गुटका

Chhindwara news : MP में फिर पेशाब कांड ! आदिवासी युवक के साथ दबंगों ने पहले की मारपीट, फिर पेशाब पिलाकर मुँह में थूका गुटका

छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बार फिर आदिवासी युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई । इसके बाद रंगमंच पर ले जाकर पेशाब पिलाई और फिर गुटखा खाकर मुंह पर थूका गया। इस पूरे घटनाक्रम को कुछ दबंगों द्वारा अंजाम दिया गया । जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस में कर इंसाफ की गुहार लगाई। 

यह पूरी घटना अमरवाड़ा के हर्रई थाना क्षेत्र की

पुलिस को बयान देते हुए पीड़ित राजकुमार ने बताया कि दबंग उसे गांव के रंगमंच में ले गए, जहां उसके मुंह पर थूका  गया और फिर पेशाब पिलाई गई। यह पूरी घटना अमरवाड़ा के हर्रई थाना क्षेत्र की है। इधर, पीड़ित के बयान के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 

आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग

जानकारी के अनुसार तुइयापानी गांव के एक युवक के साथ ढाबा संचालक का पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके चलते ढाबा संचालक ने पड़ोसी जिले से गुंडों को बुलवाया फिर आदिवासी युवक राजकुमार बट्टी के साथ हैवानियत भरी घटना को अंजाम दिया। आलम यह है कि दबंगों की पिटाई से पीड़ित युवक के शरीर से चमड़ी तक उधड़ गई। इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक के साथ हुए अमानवीयता बर्ताव को लेकर थाने का घेराव कर आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग की। 
 


संबंधित समाचार