Gender Change and Rape Case: MP में युवक का जेंडर चेंज कराकर रेप, हैरान कर देने वाला मामला

Gender Change and Rape Case: MP में युवक का जेंडर चेंज कराकर रेप, हैरान कर देने वाला मामला

Gender Change and Rape Case : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें दोस्ती, प्रेम, धोखा और ब्लैकमेलिंग की परतें खुल रही हैं। गांधी नगर थाना पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर उसके पुराने दोस्त के खिलाफ शारीरिक शोषण, धोखाधड़ी और धमकी देने का मामला दर्ज किया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस पूरे घटनाक्रम में युवक का जेंडर चेंज भी शामिल है।

क्या है पूरा मामला?

खबरों के अनुसार पीडित युवक ओबेदुल्लागंज का निवासी है। उसकी बहन की शादी नर्मदापुरम में हुई है। बहन के ससुराल के पड़ोस में रहने वाले युवक से उसकी जान-पहचान हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्रेम संबंध बन गया। आरोप है कि आरोपी युवक ने दोस्ती की आड़ में पहले शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उसने युवक को लड़की बनने के लिए कहा और शादी का वादा भी किया। प्यार और शादी के झांसे में आकर युवक ने इंदौर के एक निजी अस्पताल में लिंग परिवर्तन करा लिया। पीड़ित का आरोप है कि लिंग परिवर्तन के बाद आरोपी ने उसे नर्मदापुरम बुलाया और फिर से शारीरिक शोषण किया। लेकिन इसके बाद आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया। यही नहीं, अब वह पीड़िता को ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपये की मांग कर रहा है।

पुलिस ने की कार्रवाई 

गांधी नगर थाना प्रभारी विजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर जीरो एफआईआर दर्ज कर ली गई है और केस डायरी नर्मदापुरम पुलिस को भेजी जाएगी, क्योंकि घटना स्थल वहीं का है। आगे की जांच नर्मदापुरम पुलिस करेगी। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। यह मामला प्रेम-प्रसंग, जेंडर चेंज और कानून की पेचीदगियों से जुड़ा होने के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है।


संबंधित समाचार