दमोह : मध्य प्रदेश के दमोह से सामूहिक आत्महत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां एक परिवार ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जिनके शव फंदे पर झूलते मिले। यह मामला दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र का है। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से इलाके में जहां हड़कप मच गया है। तो वही पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
मौके पर नहीं मिला सुसाइड नोट
पुलिस ने मृतकों की पहचान 30 वर्षीय मनीष केवट, 24 वर्षीय गर्भवती पत्नी यशोदा केवट और दो साल की बेटी आरोही केवट के रूप मे की है। जिनका शव आज सुबह घर के अंदर फांसी पर झूलते मिले। पुलिस को मौके पर किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस वजह से कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
पूरे इलाके में दहशत का माहौल.
हालांकि पुलिस मामले में बारीकी से जांच कर रही है। यह पूरी घटना हत्या है या फिर आत्महत्या इसका पता लगाने का पुलिस प्रयास कर रही है। इधर, घर के अंदर पति- पत्नी और बच्ची के शव फांसी पर झूलते मिलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।