होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP SCHOOL CLOSED: MP में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर! इन जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टी, कलेक्टर ने आदेश किया जारी

MP SCHOOL CLOSED: MP में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर! इन जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टी, कलेक्टर ने आदेश किया जारी

मुरैना: मध्य प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसके चलते लोगों का हाल बेहाल हो गया है। तापमान में लगातार हो रही गिरावट के चलते पूरा प्रदेश ठंड और घने कोहरे की चादर में लिपट गया है। शहर में पड़ रही अत्यधिक सर्दी एवं शीतलहर को देखते हुए मुरैना कलेक्टर और ग्वालियर कलेक्टर ने स्कूलों में अवकाश की अवधि बढ़ा दी है। जिसके चलते अब 8वी कक्षा तक के स्कूल आगामी दो दिन और बंद रहेंगे। जिसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है। 

स्कूल 10 जनवरी तक रहेंगे बंद 

मप्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए मुरैना के कलेक्टर ने जिले में कक्षा 8वी तक के बच्चों के लिए 9 और 10 जनवरी को अवकाश घोषित किया है। जिसके चलते जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, आईसीएसई, सीबीएसई, अनुदान प्राप्त और अन्य मान्यता प्राप्त स्कूल 09 से 10 जनवरी तक बंद रहेंगे। यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए घोषित किया गया है।

शिक्षकों को नहीं दी गई राहत 

यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए रहेगा। लेकिन शिक्षक और स्कूल स्टाफ को स्कूल जाकर काम निपटाना होगा। इतना ही नहीं कक्षा 8वीं से ऊपर की कक्षाएं अपने निर्धारित समय पर संचालित होती रहेगी। 

ग्वालियर में 5वीं कक्षा तक के स्कूल  9 व 10 जनवरी को रहेंगे बंद 

इसके साथ ही ग्वालियर में भी पड़ रही अत्यधिक ठंड को देखते हुए ग्वालियर कलेक्टर ने कक्षा 5 वीं तक के बच्चों के लिये स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। जिसके चलते ग्वालियर के सभी शासकीय व अशासकीय स्कूल  9 व 10 जनवरी को बंद रहेंगे। साथ ही  6 से 12 वी कक्षा तक के लिए स्कूल का समय 10.30 से 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने यह आदेश जारी किया है।
 


संबंधित समाचार