टीकमगढ़: मध्य प्रदेश में सड़क हादसे बेलगाम होते जा रहे है। आए दिन हो रहे एक्सीडेंट में लोगों की बेवजह मौत हो रही है। इसी कड़ी में सड़क हादसे की दुखद खबर टीकमगढ़ और डबरा से सामने आई है। जहां अलग अलग जगहे हुए इस एक्सीडेंट में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। वही पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पिकअप वाहन ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर
पहली घटना टीकमगढ़ की है। जहां हुए दर्दनाक सड़क हादसे दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मृतक दोस्त थे, जो बाइक में सवार होकर कही जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी वजह से दोनों की मौके पर मौत हो गई। यह हादसा बड़ागांव थाना क्षेत्र में गैस एजेंसी के पास हुआ। फ़िलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही फरार पिकअप चालक की तलाश की जा रही है।
पिछोर थाना क्षेत्र की घटना
दूसरी घटना डबरा की है। जहां पिछोर थाना क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों मित्र बाइक में सवार होकर डबरा से जंगीपुर की ओर जा रहे थे। इस दौरान भररोली के पास दुर्घटना का शिकार हो गए।
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की शुरू
जिसकी वजह से महेश पुत्र विशाल बघेल की मौत हो गई। जबकि महेश पुत्र रामबाबू प्रजापति गंभीर घायल हो गया। जिसे उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है। वही मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।