होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Jabalpur News: बरगी बांध के 21 में से 17 गेट खुले, 2 लाख 92 हज़ार 514 क्यूसेक पानी गया छोड़ा, अलर्ट जारी

Jabalpur News: बरगी बांध के 21 में से 17 गेट खुले, 2 लाख 92 हज़ार 514 क्यूसेक पानी गया छोड़ा, अलर्ट जारी

जबलपुर : मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते जन जीवन जहां अस्त व्यस्त हो गया है। तो वही दूसरी तरफ बारिश के चलते बढे बरगी बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने डैम के 17 गेट को खोल दिया है। जिसमे से कुल 2 लाख 92 हजार 514 क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा गया। जिसके चलते नर्मद का जल स्तर 8 से 10 मीटर बढ़ गया है। 

2 लाख से ज्यादा पानी की गई निकासी

यह गेट 3.82 मीटर औसत ऊंचाई तक खोले गए, जिसमे से 2 लाख से ज्यादा पानी की निकासी की जा रही है। बता दें कि मध्य प्रदेश के कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण, प्रदेश के सभी डैम में पानी का स्तर बढ़ गया है, जिसके कारण बांध के गेट खोलकर पानी निकाला जा रहा है। तो वही निचले इलाकों में रह रहे लोगों को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी। साथ ही नागरिकों को नर्मदा नदी और पुलों से दूरी बनाकर रखने के निर्देश दिए है। 

प्राकृतिक नज़ारे को देखने लोगों की उमड़ी भीड़ 

बता दें कि भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने रविवार को बरगी बांध के पहले 9 गेट खोले फिर सोमवार शाम को चार गेट और मंगलवार शाम को 4 और गेट खोले गए। जिसके चलते बरगी बांध के 21 गेट में से अभी तक 17 गेट खुल चुके है। तो वही इस प्राकृतिक नज़ारे को देखने के लिए डैम के पास लोगों की भीड़ उमड़ रही है। 

बारिश के अभी दो महीने बाकी

मौसम विभाग के अनुसार अभी तक 17.4 2 इंच बारिश हो चुकी है और अभी जुलाई की 8 तारीख ही है. अभी बारिश के दो महीने बाकी हैं. ऐसी स्थिति में यदि बारिश इसी तरह होती रही तो इस साल 50 इंच से ज्यादा बारिश हो सकती है. सामान्य तौर पर जबलपुर के आसपास 40 इंच तक बारिश होती है.
 


 


संबंधित समाचार