Vishwakarma Jayanti 2023: आज विश्वकर्मा जयंती और पीएम मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर 'पीएम विश्वकर्मा योजना' का करेंगे शुभारंभ, ये हैं फायदे...

Vishwakarma Jayanti 2023: आज विश्वकर्मा जयंती और पीएम मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर 'पीएम विश्वकर्मा योजना' का करेंगे शुभारंभ, ये हैं फायदे...

Delhi|  Vishwakarma Jayanti 2023: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इस वर्ष मोदी अपना 73वां जन्मदिवस मना रहे हैं. वहीं आज विश्वकर्मा जयंती भी है. इस अवसर पर आज प्रधानमंत्री  'पीएम विश्वकर्मा योजना' का शुभारंभ करेंगे. इस योजना का शुभारंभ कार्यक्रमदिल्ली के द्वारका में बने कन्वेंशन सेंटर में सुबह 11 बजे रखा गया है. 


इस योजना से मिलने वाले फायदे:
इस योजना का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनको एडवांस ट्रेनिंग देना और उन्हें आर्थिक मदद करना है. पीएम विश्वकर्मा पोर्टल पर कारीगरों का बायोमेट्रिक सिस्टम के साथ निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा. उनको एडवांस ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग के बाद प्रमाण पत्र और पहचान-पत्र मिलेगा. औजार खरीदने के लिए 15,000 रुपये की मदद मिलेगी. बिना कुछ गिरवी रखे 5 फीसदी के ब्याज पर पहले एक लाख रूपये का लोन. फिर जरूरत पड़ने पर दूरी किस्त में दो लाख रूपए का लोन दिया जाएगा और डिजिटल लेन देन की सुविधा दी जाएगी.


इन लोगों को मिलेगी लाभ:
इस योजना का लाभ बढ़ई, नाव निर्माता, अस्त्रकार यानि छोटे हथियार बनाने वाले, लोहार, सुनार, कुम्हार, राजमिस्त्री, नाई, माली, धोबी, दर्जी, ताला बनाने वाले, पारंपरिक खिलौना बनाने वाले, बुनकर यानी टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले, मछली पकड़ने का जाल बनाने वाले, मोची यानि जूता कारीगर, हथौड़ा और टूल किट निर्माता और मूर्तिकार, पत्थर तोड़ने वाले इस योजना के तहत लाभ ले सकते हैं.


संबंधित समाचार