रिपोर्टर - दिलीप वर्मा
तिल्दा, नेवरा। तिल्दा के ग्राम कुंदरु, जलसो, नकटी पटवारी हल्का नंबर 12 पटवारी बृजेश तिवारी को ग्राम नकटी निवासी किसान योगेंद्र बघेल से बी -01 खसरे, नक्शा, रकबे में सुधार आदि के लिए 20 हजार रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी ने किसान से 30 हजार रुपयों की मांग की थी। किसान ने पहले 10 हजार रुपए दे दिया था, उसके बाद आज 20 हजार देने आया जहां एसीबी की टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उक्त कार्रवाई से तिल्दा नेवरा क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।