Kamleshwar Patel : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के “जी राम जी” को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस ने कड़ा पलटवार किया है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार भगवान के नाम का राजनीतिक और भ्रामक तरीके से इस्तेमाल कर रही है, जबकि ज़मीनी स्तर पर योजनाएं पूरी तरह विफल साबित हो रही हैं।
कमलेश्वर पटेल का हमला
प्रदेश के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य कमलेश्वर पटेल ने कहा कि मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना को भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार का केंद्र बना दिया है। उन्होंने आगे कहा कि जिस योजना का पूरा नाम विकासशील भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) है, उसमें भगवान राम का नाम कहीं नहीं है, फिर भी सरकार धार्मिक भावनाओं का दुरुपयोग कर रही है।
नाम बदलने से काम नही होता...
कमलेश्वर पटेल ने आगे कहा कि केवल नाम बदलने से काम नहीं चलता। मनरेगा को गरीबों और ग्रामीणों को रोजगार देने के उद्देश्य से शुरू किया गया था, लेकिन भाजपा ने इस योजना को लगातार कमजोर करने का काम किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीते तीन वर्षों में सरकार मनरेगा के तहत एक प्रतिशत भी प्रभावी रोजगार उपलब्ध कराने में असफल रही है, जबकि करोड़ों मजदूर इस योजना में पंजीकृत हैं।
सरकार छीन रही अधिकार...
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार पंचायतों के अधिकार छीन रही है और मनरेगा के तहत होने वाले मूलभूत कार्य लगभग ठप हो चुके हैं। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि मनरेगा के चलते ग्रामीण इलाकों से पलायन रुक गया था, लेकिन भाजपा की नीयत में खोट होने के कारण योजना को नुकसान पहुंचाया गया।
मंत्री के इस्तीफे की मांग
कमलेश्वर पटेल ने इंदौर की हालिया घटना को मौलिक अधिकारों का हनन बताया। उन्होंने कहा कि नागरिकों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन लापरवाही के चलते अब तक 18 लोगों की जान जा चुकी है। उन्होंने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की।
अब घंटा बजने का समय आ गया...
कांग्रेस नेता ने कहा कि पूरे प्रदेश में हालात चिंताजनक हैं। छिंदवाड़ा में सिरप से हुई मौतों का हवाला देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ मौज-मस्ती में व्यस्त है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि “कैलाश विजयवर्गीय घंटा बजाते रहते हैं, अब मंत्री पद का घंटा बजने का समय आ गया है।”
11 तारीख को इंदौर में बड़ा प्रदर्शन
कांग्रेस ने ऐलान किया है कि 11 तारीख को इंदौर में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। पार्टी का आरोप है कि भाजपा नेता प्रदेश को तबाही की ओर ले जा रहे हैं और जनता अब सब समझ चुकी है।