होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग का तीसरा और अंतिम दिन, योग के बाद सैर पर निकले सांसद,विधायक, आज होंगे कई अहम सत्र...

बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग का तीसरा और अंतिम दिन, योग के बाद सैर पर निकले सांसद,विधायक, आज होंगे कई अहम सत्र...

मैनपाट : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला स्थित मैनपाट में आज बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग का तीसरा और अंतिम दिन हैं. योग, प्राणायाम से प्रशिक्षण की शुरुआत हुई. सुबह योग के बाद सांसद,विधायक सैर पर निकले.प्रशिक्षण वर्ग के अंतिम दिन कई अहम सत्र होंगे. छत्तीसगढ़ प्रांत प्रचारक अभय राम का सत्र में व्याख्यान होगा. इसके साथ ही राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष सवालों का समाधान करेंगे. इस दौरान हमारा विचार परिवार, पंच परिवर्तन एवं शताब्दी वर्ष की योजनाओं पर सत्र होगा. जहां पर बीएल संतोष सांसद, विधायकों के सवालों का समाधान करेंगे.   

योग्यभ्यास से हुई अंतिम दिवस की शुरुवात:
  
जानकारी के मुताबिक मैनपाट प्रशिक्षण वर्ग के तृतीय व अंतिम दिवस सुबह की शुरुवात योग्यभ्यास से हुई है. राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने योग किया. इस बीच CM साय समेत सांसद और विधायक गण उपस्थित रह कर योग के अलग अलग आसन किए. आज समापन सत्र में सांसद विधायकों के साथ महापौर और जिला पंचायत अध्यक्ष भी शामिल होंगे. सीएम साय कुछ देर में बौद्ध प्रतिमा का मैनपाट अनावरण करेंगे.  इसके साथ ही तिब्बती सहकारी समिति परिसर स्थिति प्रतिमा का भी अनावरण किया जाएगा.  

मांदर की थाप पर थिरके सांसद विधायक:

वहीं मैनपाट में कल छत्तीसगढ़ी रंग में रंगा संगठनात्मक उत्सव का आयोजित किया गया था. इस सांस्कृतिक संध्या में सांसद विधायक झूमते नजर आए. सीएम साय,डिप्टी सीएम अरुण साव भी मांदर की थाप पर थिरके. वहीं विधायक अनुज शर्मा ने गाना गाकर समा बांध दिया.  

 
 
 


संबंधित समाचार