होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

2017 से बन रहा सड़क, रंगमंच बना नहीं और लाखों की राशि आहरण हो गया....

2017 से बन रहा सड़क, रंगमंच बना नहीं और लाखों की राशि आहरण हो गया....

डिण्डोरी। डिण्डोरी जिले के विकाशखण्ड बजाग की ग्राम पंचायत पड़रिया डोंगरी के ग्राम नीम टोला में 2017 से बन रही सड़क आज तक नहीं बन पाई है। रत्न के घर से नरबद के घर तक सड़क बनना था लेकिन सड़क निर्माण हुआ नहीं ओर सरपंच सचिव ने मिलकर राशि आहरण कर लिया। इसी तरह से मेन सड़क से उपसरपंच के घर तक सड़क बनाना था वो भी नहीं बनी उसकी भी राशि आहरण कर लिया गया। इसी तरह से उपसरपंच के घर के सामने रंगमंच बनना था वो भी नहीं बना और राशि आहरण कर लिया गया।

आपको बता दें की जब इस बात की जानकारी सचिव से ली तो सड़क के मामले में सचिव कैमरे में कहते नजर आए की लॉक डॉउन हो गया था। उसके बाद कहते नजर आए की रेत नहीं मिली जबकि सड़क का मामला 2017 का था और लॉक डॉउन 20 मार्च 2020 में लगा इससे साफ जाहिर होता है कि लाखों का गोलमाल किया गया है। फिर खुद ही सचिव कैमरे के कहते नजर आए की रंगमंच की राशि वापस कर देंगे। सवाल ये उठता है कि कार्य शुरू हुआ नहीं ओर राशि का आहरण हो गया। वहीं उपसरपंच भी कह रहे है कि न तो रंगमंच बना और न ही सड़क तो राशि कहा चली गई। जनपद अध्यक्ष भी कहते नजर आए अभी दिखवाता हुं। इस तरह से विकास कार्यो में बंदरबाट कर शासन की राशि का दुरुपयोग किया गया। अब देखना होगा जिम्मेदार इन पर क्या कार्यवाही करते है ।

 


संबंधित समाचार